Sandeep Chaudhary: BJP के कार्यकारी अध्यक्ष बने नितिन नबीन, विपक्ष में हलचल | Nitin Nabin |PM Modi
बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नए कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है. पीएम मोदी ने कहा कि नितिन नबीन जी ने एक कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में अपनी पहचान बनाई है. वे एक युवा और कर्मठ नेता हैं, जिन्हें संगठन का काफी अनुभव है. बिहार में विधायक और मंत्री के रूप में उनका कार्यकाल प्रभावशाली रहा है. युवा को कमान...BJP का 'नबीन' प्लान!BJP का 'कार्यकारी' पथ...RSS, मोदी-शाह एकमत?लीडरशिप में बदलाव...2029 वाला दांव ? नितिन नबीन बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष बने बिहार सरकार पथ निर्माण मंत्री हैं नितिन नबीनबिहार की बांकीपुर सीट से विधायक नितिन नबीन को PM मोदी, अमित शाह ने दी बधाईबिहार में मंत्री के रूप में उनका कार्यकाल प्रभावी- PM नितिन नबीन ने हर दायित्व जिम्मेदारी से निभाया- अमित शाहपार्टी ने एक कार्यकर्ता को बड़ी जिम्मेदारी दी- सम्राट चौधरी
All Shows





































