एक्सप्लोरर
ChatGPT जैसे टूल की मदद से महिला ऑफिस में लिखती थी कंटेंट, बॉस को पता लगा तो ये हुआ
अगर आप चैट जीपीटी का इस्तेमाल अपने काम-काज में करते हैं तो जरा ये खबर अंत तक जरूर पढ़ लें. एक महिला AI की मदद से कंटेंट लिखा करती थी. जैसे ही ये बात बॉस को पता लगी तो कंपनी ने ये कदम उठाया.
महिला को नौकरी से कंपनी ने निकाला
1/5

Tina Sendin नाम की एक महिला मार्केटिंग के क्षेत्र में काम करती है. साइड इनकम के लिए वह फ्रीलान्स कंटेंट राइटिंग का काम करती थी. महिला को उनके लॉन्ग टर्म क्लाइंट ने एक तीन महीने का प्रोजेक्ट दिया था.
2/5

इस प्रोजेक्ट में उन्हें How To Guide आर्टिकल्स लिखने थे. क्योकि टीना मार्केटिंग क्षेत्र में भी थी इसलिए दोनों काम को एक समय पर हैंडल कर पाना उनके लिए मुश्किल हो रहा है. बाजार में AI की चर्चा को देखते हुए उन्होंने Jasper.ai का सहारा अपने कंटेंट को पूरा करने के लिए लिया.
Published at : 01 Jul 2023 01:42 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
गुजरात
विश्व
आईपीएल 2026
























