एक्सप्लोरर
दुनिया का सबसे ताकतवर ड्रोन किस देश के पास है? ऐसी तकनीक जिससे छूट जाते हैं दुश्मन के पसीने
Most Powerful Drone: ड्रोन तकनीक ने आज युद्ध का स्वरूप पूरी तरह बदल दिया है.
ड्रोन तकनीक ने आज युद्ध का स्वरूप पूरी तरह बदल दिया है. जहां पहले ज़मीन पर टैंक और आसमान में लड़ाकू विमान किसी देश की ताकत का पैमाना हुआ करते थे वहीं अब आधुनिक ड्रोन (Unmanned Aerial Vehicle – UAV) किसी भी सेना की रीढ़ माने जा रहे हैं. ये न सिर्फ निगरानी कर सकते हैं बल्कि बमबारी और मिसाइल दागने में भी सक्षम हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि दुनिया में किस देश के पास सबसे ताकतवर ड्रोन है और आखिर इसमें ऐसी क्या खूबियां हैं कि दुश्मन देशों के पसीने छूट जाएं.
1/7

जब ड्रोन की ताकत की बात आती है तो सबसे पहले नाम अमेरिका का आता है. अमेरिकी सेना के पास ऐसे ड्रोन हैं जो हजारों किलोमीटर दूर से उड़ान भर सकते हैं और 24 घंटे से भी ज्यादा आसमान में टिके रह सकते हैं. इनमें सबसे मशहूर है MQ-9 Reaper. यह ड्रोन 4000 पाउंड तक हथियार ले जाने में सक्षम है और इसमें Hellfire मिसाइल, लेजर-गाइडेड बम और अत्याधुनिक सेंसर सिस्टम लगाए गए हैं.
2/7

MQ-9 Reaper की खासियत यह है कि यह एक साथ दुश्मन पर नजर भी रखता है और पल भर में सटीक हमला भी कर सकता है. अफगानिस्तान और इराक जैसे युद्ध क्षेत्रों में अमेरिका ने इसका जमकर इस्तेमाल किया और यही वजह है कि आज भी इसे दुनिया का सबसे ताकतवर ड्रोन माना जाता है.
Published at : 24 Sep 2025 07:36 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
क्रिकेट

























