एक्सप्लोरर
दिवाली पर WhatsApp ने दिया खास तोहफा, लॉन्च किए रंगीन एनिमेटेड स्टिकर्स, अब ऐसे भेजें बधाई संदेश
Whatsapp Diwali Stickers: इस फेस्टिव सीज़न में WhatsApp ने भारतीय यूज़र्स के लिए खुशियों का नया तोहफा दिया है.
इस फेस्टिव सीज़न में WhatsApp ने भारतीय यूज़र्स के लिए खुशियों का नया तोहफा दिया है. Meta के इस इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफ़ॉर्म ने दिवाली और धनतेरस के अवसर पर एक खास एनिमेटेड स्टिकर पैक जारी किया है.
1/5

इस पैक में सुंदर दीये, रंगीन लैंटर्न, मोमबत्तियां, पटाखे, रंगोली डिज़ाइन और Happy Diwali जैसे एनिमेटेड GIF स्टिकर्स शामिल हैं. इन रंग-बिरंगे स्टिकर्स की मदद से यूज़र्स अब अपने दोस्तों और परिवार को और भी दिलकश अंदाज़ में शुभकामनाएं भेज सकते हैं.
2/5

WhatsApp ने इस नए स्टिकर पैक की जानकारी अपने कम्युनिटी चैनल के ज़रिए साझा की है. मोबाइल पर ऐसे डाउनलोड करें दिवाली स्टिकर पैक. अगर आप इस नए Diwali और Dhanteras स्टिकर पैक का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो करें.
Published at : 19 Oct 2025 01:56 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
स्पोर्ट्स




























