एक्सप्लोरर
Valentine Day स्पेशल बनाना है? WhatsApp का ये वाला फीचर यूज कीजिए
WhatsApp Valentine Sticker: अब से महज कुछ घंटे बाद वैलेंटाइन डे की शुरुआत हो जाएगी. अपने पार्टनर के लिए वैलेंटाइन डे को स्पेशल कैसे बना सकते हैं वो जानिए.

वॉट्सऐप के इस फीचर से वैलेंटाइन डे को बनाएं खास.
1/5

आज भारत में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति हो जिसके पास स्मार्टफोन हो और उसमें वॉट्सऐप न हो. इस ऐप्लीकेशन को न जाने दिन में कितनी बार लोग यूज करते हैं. वॉट्सऐप चलाना बेहद आसान है. अब से महज कुछ घंटे बाद 'वैलेंटाइन डे' सेलिब्रेट किया जाएगा. इस बार वैलेंटाइन डे को आप वॉट्सऐप के एक फीचर के जरिए स्पेशल बना सकते हैं. (फोटो-Pexels)
2/5

वॉट्सऐप में आपको कई तरह के फीचर जैसे वीडियो कॉल, वॉइस नोट, जीआईएफ आदि मिलते हैं. लेकिन आज हम आपको वॉट्सऐप के स्टीकर फीचर के बारे में बताने वाले हैं जिसके जरिए आप अपने पार्टनर को वैलेंटाइन डे यूनीक तरीके से विश कर सकते हैं. (फोटो-Pexels)
3/5

अपने पार्टनर को यूनिक और प्यार भरे स्टीकर भेजने के लिए सबसे पहले आपको 'स्टीकर पैक' को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा. इसके लिए आप प्ले स्टोर पर वैलेंटाइन डे वॉट्सऐप स्टीकर सर्च करें. फिर इसे इंस्टाल कर लें. (फोटो-Pexels)
4/5

अब स्टीकर पैक को खोलें और इसे वॉट्सऐप में ऐड कर लें. अब वॉट्सऐप में आकर वैलेंटाइन डे की सुबह पार्टनर को खूबसूरत सा मैसेज लिखकर एक से बढ़िया एक स्टिकर भेजें. कई बार व्यक्ति अपनी भावनाएं शब्दों में नहीं लिख पाता ऐसे में ये स्टिकर आपकी काफी मदद करेंगे और एक अलग फील पार्टनर को दिलाएंगे.
5/5

वॉट्सऐप स्टिकर आपके टाइम को भी बचाते हैं. जिन बातों को आप लिखकर सामने वाले व्यक्ति को बताना चाहते हैं वो महज कुछ स्टीकर कन्वे कर देते हैं. ऐसे में इस बार वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को वॉट्सऐप स्टीकर के जरिए विश्व कीजिए. प्लेस्टोर पर कई तरह के स्टिकर पैक्स मौजूद हैं जिसमें से आप कोई सा भी अपने पसंद के मुताबिक डाउनलोड कर सकते हैं.
Published at : 13 Feb 2023 01:44 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement