एक्सप्लोरर
गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड.. Valentine Week के लिए ऐसे ढूंढें अपनी पसंद का पार्टनर, ये ऐप्स आयेंगी काम
डेटिंग ऐप्स
1/5

Tinder : टिंडर एक समय पर काफी लोकप्रिय हुआ करता था, लेकिन फिर फेक प्रोफाइल ने इस एप को कहीं गायब ही करा दिया. दरअसल, टिंडर के पास यह कन्फर्म करने के लिए कुछ है ही नहीं कि उसके यूजर्स असली हैं या नकली.
2/5

Bumble : अगर आप फेक प्रोफाइल और अनावश्यक स्वाइप से तंग आ चुके हैं, तो बम्बल आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है. यह एक फ्री डेटिंग ऐप है. इसपर आप वीडियो कॉल कर सकते हैं. इसमें आपको Date, BFF, Bizz जैसे तीन मोड मिलते हैं. खास बात यह है कि एप पर महिलाएं पहले बात करती हैं
3/5

Happn : आपने इस ऐप के बारे में जरूर सुना होगा. जिन लोगो ने नहीं सुना है उन्हें बता दें कि यह एप आपको उन लोगों से जोड़ता है, जो आपसे रास्ते में टकराते हैं. हालांकि लॉकडाउन के बाद से हैप्पन ने टिंडर की तरह काम करना शुरू किया था. एप पर आप अपने पार्टनर के साथ वीडियो कॉल या टेक्स्ट चैट कर सकते हैं.
4/5

Hinge : हिंज भी एक डेटिंग ऐप है जिसे आप आज़मा सकते हैं. इसमें एक सिंपल यूजर इंटरफेस दिया गया है. आप एप पर प्रोफ़ाइल पिक और बायो को लाइक कर सकते हैं. इतना ही नहीं, यहां पर आप तस्वीरों और बायोस पर कमेंट भी कर सकते हैं. इससे आप अपनी पसंद के लोग तलाश सकते हैं.
5/5

Aisle : अगर आप एक सच्चा रिश्ता चाहते हैं, और डेटिंग को लेकर सीरियस हैं तो आप इस एप को ट्राई कर सकते हैं. हालांकि, यह सच्चाई और सीरियसनेस का दावा हम नहीं, बल्कि एप कर रही है. इस एप के जरिए आप दूसरे शहर की प्रोफ़ाइल को भी पसंद कर सकते हैं, जबकि कुछ ऐप्स में यह सुविधा केवल प्रीमियम यूजर्स के लिए होती है. Aisle में यह मुफ़्त है.
Published at : 05 Feb 2023 01:45 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























