एक्सप्लोरर
Trump T1 vs iPhone 16e: ट्रंप का स्मार्टफोन देगा एप्पल को झटका या बनेगा सिर्फ सियासी स्टंट?
Trump T1 vs iPhone 16e: डोनाल्ड ट्रंप का नया स्मार्टफोन Trump T1 इन दिनों चर्चा में है, और इसकी तुलना सीधे Apple के iPhone 16e से की जा रही है.
डोनाल्ड ट्रंप का नया स्मार्टफोन Trump T1 इन दिनों चर्चा में है, और इसकी तुलना सीधे Apple के iPhone 16e से की जा रही है. ट्रंप ने इस फोन के साथ ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ का नारा भी दोहराया है जिससे यह साफ है कि ये सिर्फ एक टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट नहीं, बल्कि एक तरह का राजनीतिक संदेश भी है. इस फोन की लॉन्चिंग को Apple के सीईओ टिम कुक और ट्रंप के बीच के व्यापारिक तनाव से भी जोड़ा जा रहा है, जिससे मुकाबला और दिलचस्प हो गया है.
1/6

Trump T1 की कीमत करीब 41,500 रुपये रखी गई है और इसमें सुनहरे रंग का डिजाइन देखने को मिलता है. यह फोन एंड्रॉयड 15 पर चलता है और इसके साथ ‘The 47 Plan’ नाम से एक सब्सक्रिप्शन सेवा भी दी जा रही है. वहीं दूसरी ओर Apple का iPhone 16e एक बजट फ्रेंडली मॉडल है जो 2025 की शुरुआत में बाजार में आया था और इसे iPhone 16 सीरीज का एंट्री-लेवल वर्जन माना जाता है.
2/6

Trump T1 में 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है. इसमें 12GB रैम और 256GB की स्टोरेज है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है. जबकि iPhone 16e में Apple के दमदार A14 या A17 सीरीज के चिपसेट मिलते हैं और इसमें iOS का बेहतरीन ऑप्टिमाइजेशन देखने को मिलता है, जो कि Apple की पहचान है.
Published at : 23 Jun 2025 11:09 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
ओटीटी

























