एक्सप्लोरर
ये हैं दुनिया के टॉप 5 सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स जिनकी हर महीने की कमाई जान उड़ जाएंगे होश, जानें कौन है नंबर 1
सोशल मीडिया की दुनिया ने आज करियर बनाने का तरीका पूरी तरह बदल दिया है. शुरुआत भले ही यूट्यूब से हुई हो लेकिन अब इंस्टाग्राम, टिकटॉक जैसे प्लेटफॉर्म भी करोड़ों लोगों के लिए नए मौके लेकर आए हैं.
सोशल मीडिया की दुनिया ने आज करियर बनाने का तरीका पूरी तरह बदल दिया है. शुरुआत भले ही यूट्यूब से हुई हो, लेकिन अब इंस्टाग्राम, टिकटॉक और ट्विच जैसे प्लेटफॉर्म भी करोड़ों लोगों के लिए नए मौके लेकर आए हैं. कई क्रिएटर्स ने न सिर्फ वीडियो से नाम कमाया बल्कि अपनी खुद की कंपनियां और ब्रांड लॉन्च करके अरबों की कमाई की है. आइए जानते हैं ऐसे मशहूर इंफ्लुएंसर्स के बारे में जिनकी नेटवर्थ पारंपरिक 9 से 5 नौकरी वालों के लिए सपने जैसी है.
1/5

Charli D’Amelio ने 2019 में टिकटॉक पर डांस वीडियो से अपनी पहचान बनाई. महज 15 साल की उम्र में वायरल हुईं और आज वे 20 साल की उम्र में टिकटॉक पर 100 मिलियन फॉलोअर्स पाने वाली पहली क्रिएटर बन गईं. 2022 में उन्होंने Dancing with the Stars जीता और बाद में The D’Amelio Show नामक रियलिटी सीरीज़ भी लॉन्च की. 2024 में उन्होंने ब्रॉडवे पर भी डेब्यू किया. उनका परिवार अब D’Amelio Brands चलाता है, जो फैशन, ब्यूटी और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स पर काम करता है.
2/5

सिर्फ 12 साल की उम्र में रयान काजी दुनिया के सबसे अमीर यूट्यूबर बच्चों में शामिल हैं. 2015 में शुरू हुए उनके चैनल Ryan’s World पर खिलौनों के अनबॉक्सिंग वीडियो और व्लॉग अपलोड होते हैं. 2018 से 2020 तक उनका चैनल लगातार तीन साल तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाला यूट्यूब चैनल रहा. इसके बाद उन्होंने PocketWatch के साथ डील की, अपना टॉय लाइन लॉन्च किया और 2024 में Ryan’s World: Titan Universe Adventure नामक फिल्म भी बनाई.
3/5

फेलिक्स लेंग्येल, जिन्हें xQc के नाम से जाना जाता है, ने अपनी पहचान Twitch पर बनाई. 29 वर्षीय xQc पहले Overwatch ई-स्पोर्ट्स प्लेयर थे और बाद में ट्विच पर स्ट्रीमिंग शुरू की. 2019 तक वे प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले स्ट्रीमर बन गए. 2023 में उन्होंने Kick नामक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म से करीब $70 मिलियन का डील किया.
4/5

Logan Paul ने 10 साल की उम्र में यूट्यूब की शुरुआत की, लेकिन असली पहचान Vine से मिली. बाद में वे पॉडकास्टिंग, बिजनेस और यहां तक कि रेसलिंग में भी उतरे. 2022 में उन्हें WWE ने "Maverick" नाम से साइन किया. हालांकि लोगन कई बार विवादों में भी रहे, खासकर 2017 में जब उन्होंने जापान में एक विवादित वीडियो पोस्ट किया था. आलोचनाओं के बाद उन्होंने माफी मांगी और 1 लाख डॉलर आत्महत्या रोकथाम संगठन को दान किए.
5/5

जेम्स डोनाल्डसन, जिन्हें दुनिया MrBeast के नाम से जानती है, 26 साल की उम्र में ही सबसे अमीर यूट्यूबर बन चुके हैं. उन्होंने 13 साल की उम्र से गेमिंग वीडियो बनाना शुरू किया था. साल 2017 में उनकी 24 घंटे की 100,000 तक गिनती वाली वीडियो वायरल हुई और वहीं से उनकी किस्मत चमकी. उन्होंने कई ऐसे चैलेंज आयोजित किए जिनमें विजेताओं को करोड़ों की इनामी राशि मिली. नेटफ्लिक्स के "Squid Game" पर आधारित शो में उन्होंने $456 मिलियन का इनाम रखा था. इसके अलावा MrBeast Burger, Feastables और Lunchly जैसे फूड प्रोडक्ट्स भी लॉन्च किए. हाल ही में उन्होंने Amazon Prime के साथ मिलकर "Beast Games" शो किया जिसमें $5 मिलियन का ग्रैंड प्राइज रखा गया.
Published at : 08 Sep 2025 01:32 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























