एक्सप्लोरर
ये 5 AI टूल्स इंस्टैंट कर देंगे आपका काम, बचाएंगे आपका कीमती समय
चैटजीपीटी के लॉन्च के साथ जनरेटिव एआई (Artificial Intelligence) में काफी बूम देखा जा रहा है. वैसे टेक्नोलॉजी अब हर तरह के प्रोडक्टिविटी प्लेटफॉर्म पर इंटीग्रेटेड हो गई है, जिससे जीवन आसान हो गया है.
ये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टू्ल्स रोजमर्रा के काम में काफी उपयोगी हैं.
1/5

Bing Chat: बिंग चैट आपको एक ही प्लेटफॉर्म पर एआई इमेज (AI Image) जेनरेट करने और बेबसाइट पर मौजूद जानकारी को टैप करने की परमिशन देता है. आप इसमें लिखे टेक्स्ट की प्रूफ रीडिंग और ग्रामर चेक इंस्टैंट कर सकते हैं. आपको किसी भी तरह के सवाल का जवाब यहीं ले सकते हैं.
2/5

Canva Pro: कैनवा में ग्राफिक डिज़ाइन के लिए बेहद शानदार AI फीचर्स हैं. इसमें AI इमेज जनरेटर भी शामिल है. अगर आपके पास कोई विजुअल कंटेंट क्रिएट करनी हो तो कैनवा प्रो ट्रे़डिशनल एआई इमेज जनरेटर, जैसे डीएएल-ई 2 या मिडजर्नी से बेहतर ऑप्शन है. कैनवा प्रो में टेक्स्ट टू इमेज, मैजिक एडिट, मैजिक डिजाइन, मैजिक इरेज़र, AI बैकग्राउंड रिमूवर और बीट सिंक सहित कई फीचर हैं.
Published at : 12 Jun 2023 09:38 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
























