एक्सप्लोरर
स्टीम आयरन को यूज करते वक्त ज्यादातर लोग करते हैं ये गलतियां... ये है इस्तेमाल करने का सही तरीका
कपड़ों को सुंदर बनाने के लिए अब स्टीम आयरन काफी चलन में है. इस प्रेस से झुर्रीदार शर्ट भी आसानी से प्रेस हो जाते हैं. लेकिन कई लोगों को इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका नहीं मालूम होता है.
स्टीम आयरन
1/5

स्टीम आयरन का इस्तेमाल करने से पहले आपको यह देखना चाहिए कि कपड़ा किस फैब्रिक या क्वालिटी का है. अब उसी हिसाब से आपको आयरन के टेंपरेचर को सेट करना चाहिए. टेंपरेचर सेट करने के बाद आपको प्रेस के गर्म होने का इंतजार करना है. गर्म होने के बाद कपड़ों पर आयरन फैरनी शुरू करनी है.
2/5

आयरन का इस्तेमाल करते समय इस बात का ध्यान रखें की आप कपड़े को किसी मजबूत सतह पर ही फैलाएं. इसके बाद सीधा कपड़ा रखकर प्रेस न करें बल्कि पहले सतह पर एक सूती कपड़ा बिछाएं और उसपर आयरन वाले कपड़े को रखें. दरअसल, कपड़ा बिछाएं आयरन करने से आपके कपड़े को नुकसान पहुंच सकता है.
Published at : 15 Mar 2023 05:01 PM (IST)
और देखें


























