एक्सप्लोरर
Samsung यूजर्स की बल्ले-बल्लें! AI फीचर्स आने के बाद चुटकियों में कर सकेंगे वीडियो एडिट
AI Video Editing Feature: सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट जुलाई महीने में आयोजित किया जा सकता है, जहां इस फीचर के बारे में जानकारी मिल सकती है. इस साल सैमसंग का यह इवेंट पेरिस में हो सकता है.
अगर आप एक सैमसंग यूजर हैं तो आने वाले समय में कंपनी आपको एक बड़ा तोहफा देने वाली है. एक लीक रिपोर्ट में सामने आया है कि सैमसंग एक एआई वीडियो एडिटिंग फीचर लाने की तैयारी कर रही है, जिसके बाद आप चुटकियों में वीडियो एडिट कर सकेंगे.
1/5

टिप्स्टर आइस यूनिवर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि सैमसंग एक वीडियो एआई फीचर पर काम कर रहा है. सैमसंग ने गैलेक्सी S24 सीरीज के साथ जेनरेटिव एआई फोटो एडिटिंग फीचर जोड़ा है.
2/5

यह फोटो एडिटिंग फीचर यूजर्स को तस्वीर के अंदर फालतू चीजों को हटाने या उनकी पॉजीशन बदलने की इजाजत देता है. वीडियो एडिट करने के लिए अभी तक ऐसी कोई भी सुविधा नहीं है.
3/5

यह एआई वीडियो फीचर एडिटिंग टूल को हिंट देता है, जो फोटो एडिटर के समान ही फोटो एडिट कर सकता है. यह फोटो के लिए नहीं बल्कि वीडियो के लिए ऐसा करेगा. वैसे अभी इसको लेकर कुछ कंफर्म नहीं है. हालांकि अपकमिंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में इसका खुलासा किया जा सकता है.
4/5

सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट जुलाई महीने में आयोजित किया जा सकता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इस साल सैमसंग अपना यह इवेंट पेरिस में आयोजित कर सकता है. साथ ही सैमसंग अपने अपकमिंग फोल्डेबल फोन में एक नया मॉडल भी उतार सकता है.
5/5

अपकमिंग इवेंट में कंपनी Galaxy Ring से पर्दा हटा सकती है. इस साल आयोजित MWC 2024 में अपने पहले स्मार्ट रिंग को पेश किया था. मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में रिंग के डिजाइन से पर्दा हटाया गया था.
Published at : 27 Apr 2024 01:49 PM (IST)
और देखें























