एक्सप्लोरर
अब नहीं करनी पड़ेगी मेहनत! Gmail में खुद-ब-खुद दिखेगा ईमेल का सारांश, Google Gemini करेगा काम आसान
Google Gemini: गूगल ने अपने Gemini AI को और ज्यादा होशियार बना दिया है. अब Gmail ऐप में लंबे ईमेल थ्रेड्स या कई रिप्लाई वाले मेल्स का सारांश (summary) अपने-आप स्क्रीन पर नजर आएगा.
गूगल ने अपने Gemini AI को और ज्यादा होशियार बना दिया है. अब Gmail ऐप में लंबे ईमेल थ्रेड्स या कई रिप्लाई वाले मेल्स का सारांश (summary) अपने-आप स्क्रीन पर नजर आएगा. पहले यूजर को खुद "Summarize this email" बटन दबाकर मेल का सार पढ़ना होता था लेकिन अब यह काम Gemini खुद करेगा.
1/5

29 मई को हुई ताज़ा घोषणा के मुताबिक, अब Gemini यह खुद तय करेगा कि कब किसी मेल का सारांश दिखाना फायदेमंद होगा. जैसे ही कोई थ्रेड लंबा होगा या उसमें ढेर सारे जवाब होंगे, Gmail उस मेल के कंटेंट के ऊपर ही छोटा सा सारांश दिखा देगा.
2/5

हालांकि, अगर किसी मेल में ऑटोमैटिक सारांश नहीं दिखता तो यूजर अब भी "Summarize this email" बटन या Gemini साइडबार के ज़रिए मेल का सारांश देख सकते हैं.
3/5

फिलहाल यह सुविधा केवल Android और iOS पर मौजूद Gmail ऐप में दी जा रही है और अभी केवल English भाषा को सपोर्ट करती है. यह फीचर Google Workspace यूजर्स, Google One AI Premium सब्सक्राइबर्स, और Gemini Education व Education Premium प्लान लेने वालों को ही मिलेगा.
4/5

इसका रोलआउट धीरे-धीरे किया जा रहा है, इसलिए सभी यूजर्स को यह बदलाव एक साथ नहीं दिखेगा.
5/5

यह अपडेट उन लोगों के लिए खास तौर पर फायदेमंद होगा जो मोबाइल पर ईमेल पढ़ते हैं और जल्दी-से-जल्दी जानकारी लेना चाहते हैं.
Published at : 01 Jun 2025 03:28 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
बॉलीवुड

























