एक्सप्लोरर
इन टिप्स को फॉलो करके कुछ ही दिन में फेमश हो जाएगा आपका YouTube चैनल! नहीं पड़ेगी पेड प्रमोशन की जरूरत
YouTube: अगर आप यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं लेकिन व्यूज़ और सब्सक्राइबर बढ़ नहीं रहे, तो घबराने की ज़रूरत नहीं है. हर कोई शुरुआत में इस मुश्किल दौर से गुजरता है.
अगर आप यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं लेकिन व्यूज़ और सब्सक्राइबर बढ़ नहीं रहे, तो घबराने की ज़रूरत नहीं है. हर कोई शुरुआत में इस मुश्किल दौर से गुजरता है. लेकिन अच्छी बात ये है कि कुछ सिंपल और स्मार्ट ट्रिक्स अपनाकर आप बिना पैसे खर्च किए अपनी YouTube रीच बढ़ा सकते हैं. नीचे दिए गए टिप्स अगर सही तरीके से फॉलो किए जाएं तो आपके वीडियो ज़्यादा लोगों तक पहुंचेंगे वो भी बिना किसी पैड प्रमोशन के.
1/6

आपका थंबनेल और टाइटल ही पहला कारण होता है जिससे कोई यूज़र आपके वीडियो पर क्लिक करता है. थंबनेल में बड़े-बड़े टेक्स्ट, एक्सप्रेशन और हाई-क्वालिटी इमेज का इस्तेमाल करें. टाइटल में curiosity (जिज्ञासा) जगाएं, लेकिन clickbait से बचें. एक अच्छा टाइटल उदाहरण है “3 दिन में 10K सब्सक्राइबर पाने का मेरा राज़.
2/6

पहले 10 सेकंड में ही दर्शक तय कर लेते हैं कि वीडियो देखना है या छोड़ना है. इसलिए इंट्रो छोटा रखें और सीधे उस कंटेंट पर आएं जो दर्शक जानना चाहता है. पहले ही कुछ सेकंड में यह बता दें कि उन्हें इस वीडियो से क्या सीखने मिलेगा.
Published at : 11 Jun 2025 11:47 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट

























