एक्सप्लोरर
क्राउड फंडिंग कर ये कंपनी बनाएगी Minimal Phone, जानिए खासियत और कीमत
iPhone हो, नथिंग कंपनी का ट्रांसपेरेंट फोन हो या एक आम एंड्रॉइड फोन, सभी में भर-भर के ऐप्स हमे दिए जाते हैं. हम आपको एक ऐसे फोन के बारे में बता रहे हैं जिसमें बस कुछ ही गिने चुने ऐप्स मिलते हैं.
मिनिमल फोन
1/5

आज इस लेख में हम आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में बताने वाले हैं जो क्राउड फंडिंग कर एक ऐसा फोन बनाने वाली है जो आपको पुराने समय और कीपैड फोन की याद दिला देगा. हालांकि ये फोन एकदम पुराने जैसा नहीं है क्योकि इसमें आपको टचस्क्रीन और टैक्टाइल कीबॉर्ड मिलता है.
2/5

हम बात कर रहे हैं Minimal Phone की जिसे मिनिमल कंपनी ने बनाया है और इसके फाउंडर Andre Youkhna हैं. मिनिमल क्राउड फंडिंग कर इस फोन का मास प्रोडक्शन करेगी और करीब 3,000 यूनिट्स बनाए जाएंगे. हालांकि ये सब फंडिंग पर निर्भर करता है. इसकी कीमत 400 डॉलर यानि लगभग 33,250 रुपये है.
Published at : 25 Jan 2024 03:08 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
Web Series

























