एक्सप्लोरर
Mark Zuckerberg ने लॉन्च से पहले दिखाया कंपनी का नया VR/AR मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट, कीमत इतनी है
Quest 3: मेटा के सीईओ मार्क ज़ुकेरबर्ग ने कंपनी के नए मिक्स्ड रियलिटी VR/AR हेडसेट की तस्वीरें शेयर की हैं. नया हेडसेट पहले से मौजूद रियलिटी हेडसेट से काफी बेहतर होने वाला है. जानिए इस बारे में
मेटा सितम्बर में लॉन्च करेगा अपना नया रियलिटी हेडसेट
1/5

मेटा को रियलिटी लैब्स सेगमेंट में लगातार घाटा हो रहा है. इससे उबरने के लिए कंपनी नए रियलिटी हेडसेट को जल्द लॉन्च करेगी. लॉन्च से पहले मार्क ज़ुकेरबर्ग ने नए रियलिटी हेडसेट को रिवील किया है. ये Quest 3 के नाम से बाजर में आएगा जिसमें तीन अलग-अलग कलर का इस्तेमाल किया गया है. नए हेडसेट की तस्वीरें मार्क ज़ुकेरबर्ग ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए शेयर की हैं.
2/5

Quest 3 VR/AR एलिमेंट्स को कंबाइन करेगा और ये पहले से मौजूद कंपनी के हेडसेट से 40% पतला होगा. इस रियलिटी हेडसेट की कीमत 499 डॉलर यानि करीब 41,000 रुपये के आस-पास हो सकती है. बता दें, जल्द एपल भी अपना मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट बाजर में लॉन्च करने वाला है.
Published at : 02 Jun 2023 09:32 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट























