एक्सप्लोरर
काम के घंटे नहीं गिनते दुनिया की अमीर कंपनियों के ये CEO, देखें पूरी लिस्ट
जब सफलता की इबारत लिखनी हो, तो खुद को अपने काम में झोंक देना पड़ता है. हम आपको दुनिया के ऐसे ही सफल लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं. जो समय के नहीं अपने काम के पाबंद हैं.
दुनिया के टॉप सीईओ
1/5

दुनिया के सबसे अमीर इंसान और ट्विटर खरीदने के बाद पांच कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने हाल ही में एक कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया था, कि अब उन्हें हर हफ्ते 120 घंटे तक काम करना पड़ रहा है. जो कुछ समय पहले तक 70-80 घंटे तक का था.
2/5

एपल के CEO टिम कुक भी कड़ी मेहनत के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं. टिम कुक एक हफ्ते में 80-90 घंटे अपने काम को देते हैं, यानि प्रतिदिन 11-12 घंटे काम करते हैं.
3/5

फेसबुक के CEO और संस्थापक मार्क ज़करबर्ग भी अपने काम को लेकर बहुत समर्पित रहते हैं और 50-60 घंटे अपने ऑफिस में बिताते हैं. लेकिन उनका कहना कि वह बाकी समय भी काम के बारे में सोचते रहते हैं.
4/5

माइक्रो सॉफ्ट के CEO सत्या नडेला काम और जीवन शैली के मामले में संतुलित बैलेंस बनाकर रखते हैं, वह हर हफ्ते लगभग 50 घंटे अपने काम को देते हैं, यानि प्रतिदिन 7-8 काम करते हैं.
5/5

गूगल (एल्फावेट) के CEO सुंदर पिचाई भी सत्य नडेला की तरह प्रतिदिन 7-8 घंटे काम को देते हैं. यानि हफ्ते में लगभग 50 घंटे काम करते हुए कंपनी को अपना बेस्ट देते हैं.
Published at : 08 Nov 2022 01:18 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























