एक्सप्लोरर
सेकंड हैंड MacBook खरीदने से पहले ये बातें जरूर जान लें, वरना बन जाएंगे उल्लू
सेकंड हैंड मैकबुक लेने से पहले आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए वो जानिए. अगर आप बिना जांच पड़ताल किए लैपटॉप को दूसरे के कहने पर इसे ले आते हैं तो आपके पैसे बर्बाद हो सकते हैं.
सेकंड हैंड मैकबुक
1/5

डिस्प्ले: सेकंड हैंड मैकबुक लेते वक़्त इसका डिस्प्ले टेस्ट जरूर करें. इससे आपको डिस्प्ले के बारे में पता लगेगा कि ये सही है या नहीं. अगर कोई परेशानी होगी तो आपको टेस्ट में पता लग जाएगा. टेस्ट करने के लिए https://www.eizo.be/monitor-test/ पर जाएं. टेस्ट से आपको डेड पिक्सल, स्क्रीन रिस्पॉन्स टाइम और व्यूइंग एंगल जैसे चीजों के बारे में पता लगेगा.
2/5

बैटरी: बैटरी किसी भी डिवाइस की मेन पार्ट होती है. यदि इसमें कोई खराबी है तो फिर आपका डिवाइस समझो एक डिब्बा है. सेकंड हैंड मैकबुक लेने से पहले इसका बैटरी टेस्ट भी जरूर करें. इसके लिए कमांड+ स्पेस से स्पॉटलाइट को मैक में ऑन करें और यहां सिस्टम इनफार्मेशन को सर्च करें. अब पावर ऑप्शन में जाएं.
Published at : 15 Jun 2023 11:49 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट

























