एक्सप्लोरर
इन 5 देशों में भारत से भी सस्ता मिल रहा iPhone 17, जानिए कितने रुपये की होगी बचत
iPhone 17: Apple ने हाल ही में अपना नया iPhone 17 लॉन्च किया है जिसकी कीमत को लेकर भारत में काफी चर्चा हो रही है.
Apple ने हाल ही में अपना नया iPhone 17 लॉन्च किया है जिसकी कीमत को लेकर भारत में काफी चर्चा हो रही है. भारत में इसकी शुरुआती कीमत ₹82,900 तय की गई है जबकि iPhone 17 Pro ₹1,34,900, iPhone 17 Pro Max ₹1,69,900 और iPhone Air ₹1,19,900 में उपलब्ध है. यह कीमतें कई अन्य देशों की तुलना में काफी ज्यादा हैं इसलिए आईफोन खरीदने के शौकीन लोग अक्सर विदेश से इसे खरीदना बेहतर मानते हैं.
1/7

दुनिया के कुछ देशों में आईफोन की कीमतें भारत के मुकाबले काफी कम हैं. अमेरिका हमेशा से आईफोन खरीदने के लिए सबसे सस्ता बाजार माना जाता है. यहां iPhone 17 केवल 799 डॉलर यानी लगभग ₹70,468 में मिल रहा है. इसके अलावा iPhone 17 Pro करीब ₹96,927, iPhone 17 Pro Max लगभग ₹1,05,747 और iPhone Air ₹88,107 में खरीदा जा सकता है.
2/7

कनाडा में भी कीमतें भारत से कम हैं. यहां iPhone 17 की शुरुआती कीमत लगभग ₹72,128 है जबकि इसके Pro और Pro Max वेरिएंट क्रमशः ₹1,02,154 और ₹1,11,737 में उपलब्ध हैं. iPhone Air यहां ₹92,571 में खरीदा जा सकता है.
Published at : 24 Sep 2025 01:28 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट

























