एक्सप्लोरर
इन नंबर्स को बना लिया ATM पिन तो तुरंत खाली हो जाएगा अकाउंट!
ATM PIN: आज के डिजिटल दौर में एटीएम कार्ड और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल आम बात हो गई है. लगभग हर व्यक्ति अपनी रोज़मर्रा की ज़रूरतों के लिए एटीएम कार्ड पर निर्भर है.
आज के डिजिटल दौर में एटीएम कार्ड और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल आम बात हो गई है. लगभग हर व्यक्ति अपनी रोज़मर्रा की ज़रूरतों के लिए एटीएम कार्ड पर निर्भर है. लेकिन, कई लोग लापरवाही करते हुए ऐसा ATM PIN बना लेते हैं जिसे हैकर्स और फ्रॉड करने वालों के लिए पहचानना बेहद आसान हो जाता है. अगर आपने भी इन आसान और सामान्य नंबर्स को अपना पिन बना रखा है तो आपका बैंक अकाउंट खाली होने में देर नहीं लगेगी.
1/6

ATM पिन चार अंकों का वह सिक्रेट कोड होता है जिसके बिना कोई भी आपके अकाउंट से पैसा नहीं निकाल सकता. लेकिन अगर यह पिन बहुत आसान है तो धोखेबाज़ इसे सेकंडों में क्रैक कर सकते हैं. ऐसे में आपके खाते में जमा मेहनत की कमाई पलक झपकते ही गायब हो सकती है.
2/6

साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स के मुताबिक कुछ नंबर सीक्वेंस इतने आम हैं कि उन्हें पहले ही आज़माया जाता है. उदाहरण के लिए 1234 जो दुनिया का सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ATM पिन है. इसके अलावा 0000 जिसे कई लोग आसान याददाश्त के लिए इसे चुन लेते हैं. 1111, 2222, 3333 एक ही डिजिट बार-बार डालने वाले पिन भी आसानी से ट्रैक हो जाते हैं. 1212 या 1122 रिपीटेड पैटर्न वाले पिन भी आसानी से हैक हो जाते हैं.
Published at : 17 Sep 2025 03:08 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट
























