एक्सप्लोरर
एक ही WhatsApp को दो फोन में कैसे चलाना है... यहां सीखें बेहद आसान भाषा में
पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp में कंपनी एक मल्टी-डिवाइस मोड ऑफर करती है. अगर आप अपनी वॉट्सएप दो फोन में एक साथ चलाना चाहते हैं तो इसका तरीका इस खबर में बताया गया है.

एक ही वॉट्सएप को दो फोन में कैसे चलाएं?
1/5

किसी दूसरे फोन में अपना वॉट्सएप अकाउंट को यूज करने के लिए आपको एक सिंपल ट्रिक करनी होगी, जिसमें आपको अपने दूसरे फोन को बतौर टैबलेट शो करना होगा. इसके बाद आपको इस टैबलेट बने स्मार्टफोन को अपने पहले फोन से लिंक करना होगा. आइए थोड़ा अच्छे से जानते हैं...
2/5

सबसे पहले आपको अपने प्राइमरी फोन में वॉट्सएप को बीटा में अपडेट करना होगा. अगर आपने बीटा प्रोग्राम में साइन अप नहीं किया है तो इसके लिए आपको APKmirror पर जाकर लेटेस्ट वॉट्सएप बीटा APK डाउनलोड करना होगा. इसका लेटेस्ट वर्जन v2.22.25.8 या इससे ऊपर हो सकता है. APK डाउनलोड होने के बाद होम स्क्रीन से आपको टैबलेट सपोर्ट के लिए अलर्ट मिल जाएगा.
3/5

प्राइमरी फोन में सेटिंग करने के बाद आपको दूसरे फोन पर आना होगा. ध्यान रहे कि दूसरे फोन में पहले से कोई एक्टिव वॉट्सएप नहीं होनी चाहिए. अब अपने फोन को.डेस्कटॉप दिखाने के लिए आपको उसकी डेवलपर्स सेटिंग में जाना होगा. फोन के हिसाब से डेवलपर्स सेटिंग अलग हो सकती है, जिसके लिए आप आप गूगल सर्च की मदद ले सकते हैं. डेवलपर सेटिंग में आपको Smallest Width सेटिंग में जाना है और इसकी ओरिजनल वैल्यू को नोट करके इसकी वैल्यू को 600 पर सेट कर देना है.
4/5

इसके बाद आपको इसमें भी सेम वॉट्सएप APK फाइल को इंस्टॉल कर लेना है. इस सेटअप में आपको एक लैंग्वेज सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा और साथ ही टर्म और कंडीशन पर भी आपको Agree करना होगा. इसके बाद आपको यहां रेगुलर वॉट्सऐप सेटिंग की जगह एक QR कोड मिलेगा.
5/5

अब अपने प्राइमरी फोन को QR कोड के जरिए दूसरे फोन यानी टैबलेट से कनेक्ट कर लेना है. इसके बाद आप दोनों फोन्स में एक ही वॉट्सएप अकाउंट इस्तेमाल कर पाएंगे. इसके बाद आपको टैबलेट बने फोन में Developer Settings/ Smallest Width को ओरिजनल वैल्यू पर सेट कर देना है. लेकिन, ध्यान रहे कि बार-बार अकाउंट स्विच करने या ट्रिक पकड़े जाने पर वॉट्सएप आपके अकाउंट को ब्लॉक भी कर सकता है.
Published at : 28 Feb 2023 10:14 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion