एक्सप्लोरर
बिना नंबर सेव किए भेजें WhatsApp मैसेज! 99% लोगों को नहीं पता ये आसान तरीका
Whatsapp: वॉट्सऐप आज हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है चाहे चैट करनी हो, कॉल करना हो या किसी को लोकेशन भेजनी हो, सबकुछ इसी ऐप पर आसानी से हो जाता है.
वॉट्सऐप आज हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है चाहे चैट करनी हो, कॉल करना हो या किसी को लोकेशन भेजनी हो, सबकुछ इसी ऐप पर आसानी से हो जाता है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमें किसी ऐसे व्यक्ति को मैसेज भेजना पड़ता है जिसका नंबर हमारे फोन में सेव नहीं है. ऐसे में नंबर सेव करने, फिर उसे ढूंढने और फिर चैट शुरू करने की प्रक्रिया थोड़ी झंझट भरी लग सकती है. अच्छी बात यह है कि एक आसान तरीका मौजूद है जिससे आप बिना नंबर सेव किए किसी को भी वॉट्सऐप मैसेज भेज सकते हैं और इसे सीखने में आपको 1 मिनट से ज्यादा समय नहीं लगेगा.
1/5

जब भी आपको किसी अनजान या अस्थायी नंबर पर मैसेज भेजना हो जैसे डिलीवरी बॉय, कोरियर एजेंट, प्लंबर या किसी ऑफिस कॉन्टैक्ट सबसे पहले यह सुनिश्चित कर लें कि वह नंबर वॉट्सऐप पर सक्रिय है या नहीं. अगर उस नंबर पर वॉट्सऐप चलता है तो आप तुरंत ही चैट शुरू कर सकते हैं, वह भी बिना कॉन्टैक्ट सेव किए.
2/5

इसके लिए सबसे पहले उस नंबर को कॉपी या नोट कर लें. अपने फोन में वॉट्सऐप खोलें और ऊपर दिए गए सर्च बार में जाएं. यहां आप अपना बचा हुआ नंबर खोज सकते हैं अक्सर My No या You जैसी खोज से आपका अपना चैट दिखाई दे जाता है. अब अपने ही चैट को खोलें और मैसेज बॉक्स में वह नंबर पेस्ट या टाइप कर दें जिसे आप मैसेज भेजना चाहते हैं.
Published at : 17 Nov 2025 10:39 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
फ़ुटबॉल

























