एक्सप्लोरर
अगर लगने लगा है कि आपका फोन धीरे काम कर रहा है तो रात में ये काम कर लें... फिर देखिए कमाल
अगर आपका स्मार्टफोन स्लो काम कर रहा है तो आप यहां बताए गए टिप्स को फॉलो कर अपने स्मार्टफोन की स्पीड को बूस्ट कर सकते हैं.
स्मार्टफोन
1/5

लेटेस्ट सॉफ्टवेयर: सॉफ्टवेयर अपडेट न होने की वजह से भी अपना फोन स्लो काम कर सकता है. ऐसे में, अगर आपका फोन स्लो हो गया है तो जांच ले कि कहीं नया सॉफ्टवेयर अपडेट तो नहीं आया है. नया अपडेट दिखने पर फोन को अपडेट कर लें.
2/5

एनिमेशन सेटिंग्स : अगर आपका फोन स्लो हो गया है तो इसकी प्रोसेसिंग को सही रखने के लिए एनिमेशन सेटिंग्स चेंज करें. इसके लिए आपको डेवलपर ऑप्शन ऑन करना होगा. ऐसा करने के लिए Settings में जाएं, फिर About Phone में जाकर Software information और Build Number पर टैप करें. इसके बाद आपके स्मार्टफोन में डेवलपर ऑप्शन दिखाई देने लगेगा. इसके बाद एक बार फिर से सेटिंग्स में जाएं और डेवलपर ऑप्शन में जाकर एनिमेशन सेटिंग में बदलाव करें. यहां सभी प्वाइंट्स 1X सेट किए हुए नजर आएंगे. इसे आप पूरी तरह से ऑफ कर दें या फिर इसकी वैल्यू 0.5X पर सेट कर दें.
Published at : 23 Dec 2022 10:47 AM (IST)
और देखें

























