एक्सप्लोरर
डिस्काउंट के नाम पर ठगी से कैसे बचें? जानें सुरक्षित और समझदारी भरी शॉपिंग का तरीका
भारत में 12 जुलाई से Amazon Prime Day Sale और Flipkart GOAT Sale 2025 का आगाज़ हो चुका है. स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्टवॉच पर भारी छूट के साथ ये सेल्स खरीदारों को आकर्षित कर रही हैं.
भारत में 12 जुलाई से Amazon Prime Day Sale और Flipkart GOAT Sale 2025 का धमाकेदार आगाज़ हो चुका है. स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्टवॉच और ऑडियो डिवाइसेज़ पर भारी छूट के साथ ये सेल्स खरीदारों को आकर्षित कर रही हैं. हर साल लाखों लोग इन सेल्स का इंतज़ार करते हैं ताकि उन्हें पसंदीदा गैजेट्स सस्ते दामों में मिल सकें. लेकिन जहां एक तरफ ये सेल्स आकर्षक ऑफर्स लेकर आती हैं, वहीं दूसरी तरफ ऑनलाइन ठगी का खतरा भी तेजी से बढ़ जाता है.
1/6

हाल के दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां लोग नकली वेबसाइट्स या फर्जी ऑफर्स के झांसे में आकर ठगी का शिकार बन गए. खासतौर पर Amazon Prime Day और Flipkart Sale जैसे लोकप्रिय इवेंट्स के नाम पर स्कैमर्स नकली वेबसाइट्स तैयार करते हैं जिनका लुक असली साइट जैसा होता है. इन प्लेटफॉर्म्स पर यूज़र से बैंक डिटेल्स और ओटीपी लेकर फ्रॉड किया जाता है. इसलिए किसी भी वेबसाइट से कुछ ऑर्डर करने से पहले उसके URL को ध्यान से जांचना बेहद जरूरी है. केवल www.amazon.in या www.flipkart.com जैसी आधिकारिक साइट्स से ही शॉपिंग करें.
2/6

इसके साथ ही खरीदारी से पहले प्रोडक्ट की कीमतों की तुलना करना भी जरूरी है. दोनों साइट्स अलग-अलग ब्रांड्स और मॉडल्स पर अलग तरह के डिस्काउंट देती हैं. कई बार एक ही प्रोडक्ट पर Amazon में कम कीमत मिलती है तो कभी Flipkart पर बेहतर बैंक ऑफर मिल जाता है. अपने कार्ड पर मिलने वाली छूट की भी जांच करें जैसे HDFC, SBI, ICICI कार्ड्स पर अलग-अलग छूटें दी जाती हैं.
Published at : 14 Jul 2025 10:27 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट

























