Sydney Shooting: 'यहूदी-विरोधी भावना की आग में घी...', सिडनी आतंकी हमले को लेकर ऑस्ट्रेलिया पर फूटा नेतन्याहू का गुस्सा
Sydney Shooting: ऑस्ट्रेलिया में हुए आतंकी हमले पर इजरायली सरकार ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. इस हमले में 12 यहूदियों की मौत हुई है. गोलीबारी सिडनी के बोंडी बीच पर हुई.

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में यहूदियों पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना की इजरायल के राष्ट्रपति इसाक हर्जोग और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कड़ी निंदा की है. इसके साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की है. बता दें, रविवार को सिडनी के बोंडी बीच पर यहूदी समुदाय पर हुए हमले में मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. इजरायल के विदेश मंत्री और राष्ट्रपति ने ऑस्ट्रेलिया सरकार पर चेतावनियों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है.
पहले स्थानीय मीडिया के हवाले से बताया गया था कि मौत का आंकड़ा 10 है, जो कि अब बढ़कर 12 हो चुका है. न्यू साउथ वेल्स के प्रीमियर क्रिस मिन्स ने बताया कि रविवार रात सिडनी के बोंडी बीच पर हुई गोलीबारी में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई.
क्या बोले प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू?
इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ऑस्ट्रेलिया की सरकार पर सिडनी में रविवार को हुई गोलीबारी से पहले के समय में यहूदी विरोधी भावना को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. इजराइली प्रधानमंत्री ने कहा, "तीन महीने पहले मैंने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री को लिखा था कि आपकी नीति यहूदी विरोधी भावना की आग में घी डाल रही है. यहूदी विरोधी भावना एक कैंसर है जो तब फैलता है जब नेता चुप रहते हैं और कोई कार्रवाई नहीं करते हैं।"
इजरायली राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर जताई संवेदना
वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इजरायली राष्ट्रपति ने लिखा, "सिडनी में हमारे यहूदी भाई-बहनों के लिए हमारी संवेदना है, जिन पर बुरे आतंकवादियों ने तब हमला किया जब वे हनुका की पहली मोमबत्ती जलाने गए थे."
इजरायली राष्ट्रपति ने आगे कहा कि उन्होंने एनएसडब्ल्यू यहूदी बोर्ड ऑफ डेप्युटीज के अध्यक्ष डेविड ओसिप से बात की और दुखी परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं जताईं और इजरायल की ओर से घायलों के लिए प्रार्थना की. डेविड ओसिप इस कार्यक्रम के स्पीकर थे.
उन्होंने कहा, "हमने बार-बार ऑस्ट्रेलियाई सरकार से कार्रवाई करने और ऑस्ट्रेलियाई समाज में फैली यहूदी-विरोधी भावना की बड़ी लहर के खिलाफ लड़ने की अपील की है. इस भयानक समय में हमारी दुआएं सिडनी के यहूदी समुदाय और पूरे ऑस्ट्रेलियाई यहूदी समुदाय के साथ हैं."
इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने एक्स पर लिखा, "मैं ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हनुका उत्सव में हुई गोलीबारी से हैरान हूं. ये पिछले दो सालों में ऑस्ट्रेलिया की सड़कों पर यहूदी-विरोधी हिंसा का नतीजा है. ऑस्ट्रेलियाई सरकार को अनगिनत चेतावनी दी गई थी, उसे होश में आना चाहिए."
स्थानीय मीडिया के मुताबिक पुलिस का कहना है कि दो शूटरों को काबू कर लिए जाने के बावजूद लोगों को अभी बोंडी बीच से दूर रहना चाहिए. इलाके में बम का खतरा बना हुआ है. वे एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस को निष्क्रिय करने का काम कर रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























