एक्सप्लोरर
कितना तेज चल रहा आपका इंटरनेट? जानिए कैसे करते हैं स्पीड टेस्ट
Internet Speed Test: क्या आप भी धीमी वेबसाइट लोडिंग या वीडियो कॉल में लगातार बफरिंग से परेशान हैं? अगर हां, तो सबसे पहले अपने इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड जांचना ज़रूरी है.
क्या आप भी धीमी वेबसाइट लोडिंग या वीडियो कॉल में लगातार बफरिंग से परेशान हैं? अगर हां, तो सबसे पहले अपने इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड जांचना ज़रूरी है. कई बार हम बिना जांचे अपने Wi-Fi या नेटवर्क कंपनी को दोष दे देते हैं, जबकि असली समस्या कहीं और होती है. एक साधारण स्पीड टेस्ट आपको बता सकता है कि दिक्कत आपके इंटरनेट कनेक्शन में है या किसी और वजह से.
1/7

ज़्यादातर लोग अपनी इंटरनेट स्पीड पर तब ध्यान देते हैं जब नेटवर्क काम करना बंद कर देता है. लेकिन अगर आप इसे नियमित रूप से जांचते रहें तो आपको यह पता रहेगा कि जो स्पीड आपके पैकेज में वादा की गई है वह आपको मिल भी रही है या नहीं. धीमी स्पीड कई बार आपके राउटर, Wi-Fi सिग्नल, या डिवाइस की दिक्कत से भी हो सकती है न कि आपके इंटरनेट प्रदाता से.
2/7

इंटरनेट स्पीड चेक करना बेहद आसान और तेज़ प्रक्रिया है इसमें एक मिनट से भी कम समय लगता है. आप नीचे दिए गए प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. Speedtest.net, Fast.com या बस Google पर “Speed Test” टाइप करें और ऊपर दिख रहे टूल का इस्तेमाल करें. टेस्ट शुरू करने के लिए “Start” या “Go” पर क्लिक करें और 10–15 सेकंड इंतज़ार करें. इसके बाद तीन मुख्य नंबर सामने आएंगे.
Published at : 06 Oct 2025 08:29 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
विश्व

























