एक्सप्लोरर
Elon Musk ने पेश किया नया Twitter फीचर, जिसे देख यूजर्स बोले- "ट्विटर नया नेटफ्लिक्स बन गया है"
Twitter : ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने नया फीचर पेश कर दिया है. यह एकदम नया फीचर है, जिसके लॉन्च होने के बाद यूजर्स कई तरह के ट्वीट भी कर रहे हैं. आइए इस फीचर के बारे में जानते हैं.
ट्विटर
1/5

ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने 18 मई को एक नए फीचर को पेश करते हुए कहा कि अब ब्लू सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स 2 घंटे और 8GB तक के वीडियो अपलोड कर सकते हैं.
2/5

ट्वीट के सामने आने के बाद से, कई लोग मस्क की तारीफ करने लगे तो कई आलोचना. एक यूजर ने तो यह लिख दिया, "ट्विटर नया नेटफ्लिक्स है."
3/5

एक यूजर ने तो यह पूछ डाला कि क्या मैं अपनी शादी की वीडियो अपलोड कर सकता हूं? इसी तरह के कई कॉमेंट मस्क के ट्वीट पर आए.
4/5

एक समय पहले तक, ट्विटर माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म के तौर पर जाना जाता था. मस्क के आने के बाद, प्लेटफार्म में कई बदलाव हुए हैं. आगे न जाने और कितने बदलाव होने बाकी हैं.
5/5

बता दें कि ट्विटर का ब्लू सब्सक्रिप्शन पैड है. इस सब्सक्रिप्शन के तहत यूजर्स को प्रतिमाह 900 रुपये देकर अपनी प्रोफाइल में ब्लू टिक हासिल कर सकते हैं. इसके साथ ही, वे कई अन्य बेनिफिट्स का लाभ भी उठा सकते हैं, जिनमें से एक 2 घंटे और 8GB तक के वीडियो अपलोड करना भी है.
Published at : 19 May 2023 01:18 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























