एक्सप्लोरर
पिछले साल दर्ज हुए 95,000 से ज्यादा UPI फ्रॉड्स...आपकी ये गलतियां ठगों की करवाती है मौज
कोरोना के बाद से डिजिटल फ्रॉड के मामलें तेजी से बढ़े हैं. पिछले साल 95,000 से ज्यादा UPI फ्रॉड्स दर्ज किए गए. आज हम आपको उन कॉमन गलतियों के बारे में बता रहे हैं जो अक्सर लोग UPI ऐप्स पर करते हैं.
UPI ऐप्स का इस्तेमाल सावधानी पूर्वक करें
1/6

QR Code: साइबर क्रिमिनल्स आजकल लोगों को QR कॉड भेजकर उसे स्कैन करने के लिए कहते हैं ताकि उनके अकाउंट में पैसे क्रेडिट हो पाएं. लोगों को लगता है कि इससे पैसे उनके खाते में आ जाएंगे. जैसे ही वे QR कोड को स्कैन करत हैं तो फिर UPI pin डालने के लिए कहा जाता है. अगर व्यक्ति पिन डाल देता है तो फ़ौरन ठग उसके बैंक अकाउंट से पैसा साफ कर लेते हैं. सलाह ये है कि आपको किसी भी अनजान QR कोड को स्कैन करने से बचना चाहिए.
2/6

कॉलर की आइडेंटिटी: आजकल लोगों को वॉट्सऐप पर इमरजेंसी को लेकर मैसेज आता है और कुछ पैसे ट्रांसफर की बात कही जाती है. इमरजेंसी या तो परिवार के किसी शख्स की बताई जाती है या फिर दोस्तों की, ऐसे में कुछ लोगों बिना सोचे-समझें कॉलर या सेन्डर को पैसे ट्रांसफर कर देते हैं और फ्रॉड में फस जाते हैं. हमेशा कॉलर या सेन्डर को आइडेंटिफाई करें और तभी कोई एक्शन लें.
Published at : 29 May 2023 11:40 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
























