एक्सप्लोरर
कार, पेन, चाबी और अन्य 'डिज़ाइन' में आते हैं ये फोन: जानिए कीमत और कहां से खरीदें
फीचर फोन
1/6

Kechaoda का यह डुअल सिम फोन क्रेडिट कार्ड जितना बड़ा है. इसे ब्लूटूथ के जरिए आपके प्राइमरी स्मार्टफोन के साथ पेयर किया जा सकता है. डिवाइस का वजन सिर्फ 90 ग्राम है और इसमें मल्टीमीडिया प्ले करने का सपोर्ट मिलता है. अमेजन पर इसकी कीमत 2299 रुपये है.
2/6

Kechaoda K10 फोन को इसके छोटे साइज के कारण फिंगर फोन भी कहा जाता है. डिवाइस केवल सिंगल सिम को सपोर्ट करता है और इसमें 0.66 इंच का डिस्प्ले मिलता है. जब बैटरी की बात आती है, तो फोन में 300mAh की छोटी बैटरी है. अमेजन पर इसकी कीमत 1099 रुपये है.
Published at : 23 Mar 2022 12:47 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
जम्मू और कश्मीर
विश्व
क्रिकेट























