एक्सप्लोरर
सबसे ज्यादा कीमत में यहां बेचें अपना पुराना फोन, तरीका भी काफी आसान, समझिए पूरा प्रोसेस
Old Phone Sell : अगर आप अपना कोई पुराना फोन बेचना चाहते हैं तो इस खबर में हमने कुछ साइट्स के बारे में बताया है, जो आपके पुराने फोन की बढ़िया कीमत दे सकती है.
पुराना फोन
1/5

कैशिफाई : कैशिफाई का इस्तेमाल कई लोग कर रहे हैं. इसका इंटरफेस इतना आसान है कि आप यहां पर फोन को बेहद आसानी के साथ बेच सकते हैं. कैशिफाई एप और वेबसाइट दोनों तरह से अवेलेबल है. कैशिफाई पर फोन की अवधी, बॉक्स कंटेंट और फोन की स्थिती जानने के बाद फोन की कीमत बताई जाती है. जो भी एक्जिक्यूटिव फोन लेने आएगा वह तुरंत पैसे का भुगतान करता है.
2/5

गेट इंस्टा कैश : इस वेबसाइट की सर्विस भी कैशिफाई की तरह ही है. इसमें भी एक्जीक्यूटिव घर आकर पुराना फोन ले जाता है और पैसे दे जाता है. इसमें इंटरफेस में सबकुछ एक ही पेज पर दिया गया है. ऐसे में आपको इंटरफेस समझने में परेशानी नहीं होगी. इसमें कंपनी का एक्जिक्यूटिव फोन की स्थिती चेक कर पैसे देता है और फोन ले जाता है.
Published at : 24 Mar 2023 06:21 PM (IST)
और देखें
























