एक्सप्लोरर
Best Video Editing Apps: स्मार्टफोन में ही हो जायेगी प्रोफेशनल एडिटिंग, इन ऐप्स का करें इस्तेमाल
अगर आप किसी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म में अपनी विडियो को शेयर करने के बारे में सोच रहे हैं, तो वीडियो एडिट करने के लिए आपको एक Video Editing App की जरूरत होगी. ये रहे Top 5 Video Editing Apps
वीडियो संपादन ऐप्स
1/5

ActionDirector एप की मदद से आप वीडियो स्पीड को अपने अनुसार बढ़ा या घटा सकते हैं. इस एप में लईव वीडियो रिकोडिंग और एडिटिंग दोनों का फीचर मिलता है. ActionDirector एप में आपको कई फिलटर्स , लेयर्स, टेक्स्टस , एनिमेशन आदि मिलते है. इसके साथ ही विडियो को आप 4K quality में डाउनलोड कर सकते हैं.
2/5

VivaVideo इंस्टेंट वीडियो एडिटिंग के लिए काफी लोकप्रिय है. इस आप में आपको बेसिक विडियो एडिटिंग फीचर मिल जाएगे. जैसे की इफेक्टस, फ़िल्टर, स्टिकर, टेक्सटस, क्रॉप, ट्रिम इसके अलावा वीडियो की स्पीड जरूरत के अनुसार घटा या बढ़ा भी सकते हैं.
Published at : 30 Oct 2022 06:25 PM (IST)
और देखें
























