एक्सप्लोरर
Best Video Editing Apps: स्मार्टफोन में ही हो जायेगी प्रोफेशनल एडिटिंग, इन ऐप्स का करें इस्तेमाल
अगर आप किसी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म में अपनी विडियो को शेयर करने के बारे में सोच रहे हैं, तो वीडियो एडिट करने के लिए आपको एक Video Editing App की जरूरत होगी. ये रहे Top 5 Video Editing Apps

वीडियो संपादन ऐप्स
1/5

ActionDirector एप की मदद से आप वीडियो स्पीड को अपने अनुसार बढ़ा या घटा सकते हैं. इस एप में लईव वीडियो रिकोडिंग और एडिटिंग दोनों का फीचर मिलता है. ActionDirector एप में आपको कई फिलटर्स , लेयर्स, टेक्स्टस , एनिमेशन आदि मिलते है. इसके साथ ही विडियो को आप 4K quality में डाउनलोड कर सकते हैं.
2/5

VivaVideo इंस्टेंट वीडियो एडिटिंग के लिए काफी लोकप्रिय है. इस आप में आपको बेसिक विडियो एडिटिंग फीचर मिल जाएगे. जैसे की इफेक्टस, फ़िल्टर, स्टिकर, टेक्सटस, क्रॉप, ट्रिम इसके अलावा वीडियो की स्पीड जरूरत के अनुसार घटा या बढ़ा भी सकते हैं.
3/5

KineMaster काफी लोकप्रिय वीडियो एडिटिंग एप है. इस ऐप में आपको वीडियो एडिटिंग के लगभग सभी फीचर मिल जाएगे जिसकी मदद से आप अपनी Video को बिल्कुल प्रोफेशनल तरीके से एडिट कर सकते हैं. इस एप में Video, Images, Text, Effects, Overlays, Stickers, Handwriting Combine आदि फीचर्स मिलते हैं.
4/5

FilmoraGo एप को भी काफी लोगों पसंद करते हैं. इस एप को अभी तक Google Play Store पर 10 M+ डाउनलोड किया जा चुका हैं. FilmoraGo App में वीडियो एडिटिंग के बेसिक फीचर मिलते है जैसे- Cutting, Trimming, Add Music आदि.
5/5

PowerDirector एप में भी आप अपनी विडियो को बहुत अच्छे से एडिट कर सकते हैं. इस एप में आपको कई एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाएगे. PowerDirector एप में आपको लगभग KineMaster के सभी फीचर मिल जाएंगे. 4 K Video , Chroma Key, Slow-Motion editor इस ऐप के खास फीचर्स हैं.
Published at : 30 Oct 2022 06:25 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
टेलीविजन