एक्सप्लोरर
अगर इन Apps से एडिट की अपनी यूट्यूब और इंस्टाग्राम वीडियो, भर -भरकर मिलेंगे लाइक्स और व्यू
आज के समय में ऐसे ऐप मौजूद हैं जिनकी सहायता से आप अपने स्मार्टफोन में ही प्रोफेशनल एडिटिंग कर सकते हैं. आइए इन ऐप के बारे में जानते हैं.
वीडियो एडिटिंग एप (सोर्स : गूगल)
1/5

KineMaster: कई यूट्यूबर्स जो लैपटॉप से नहीं बल्कि मोबाइल से एडिटिंग करते हैं वे इस एप का इस्तेमाल करते हैं. यह इस्तेमाल में काफी आसान है, और इसमें आपको कई सारे फीचर्स मिलते हैं. लैपटॉप से एडिटिंग के मुकाबले मोबाइल से एडिटिंग करने में बेशक समय ज्यादा लगता है, लेकिन अगर आप चाहें तो KineMaster पर बिल्कुल प्रोफेशनल तरीके से एडिटिंग भी कर सकते हैं. आप प्ले स्टोर से इस एप को डाउनलोड कर सकते हैं. गूगल पर इसके बिना वाटरमार्क वाले वर्जन भी मौजूद हैं. हालांकि वो आपके डेटा के लिए सुरक्षित नहीं हैं. ऐसे में, अगर आप वाटरमार्क नहीं चाहते तो आप इसका प्लान खरीद सकते हैं.
2/5

PowerDirector : बड़ी संख्या में यूट्यूबर इस एप का भी इस्तेमाल वीडियो एडिटिंग के लिए करते हैं. यह एप भी आपको कई फीचर की सुविधा देता है. आप इससे अपनी वीडियो में Slow Motion, Text, Clip और Audio जोड़ सकते हैं. इसकी खास बात यह भी है कि इस एप के जरिए आप अपनी वीडियो को 4K में भी एक्सपोर्ट कर सकते हैं. यह एप आपको कई इफेक्ट भी ऑफर करता है.
Published at : 08 Jan 2023 05:02 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
टेलीविजन























