एक्सप्लोरर
Best Tablets: 20 हजार के बजट में ऑफिस और बच्चों की पढ़ाई के लिए ये हैं बढ़िया टेबलेट
Best Tablets under 20000: हम आपको चार ऐसे एंड्रॉइड टेबलेट के बारे में बताने वाले हैं जिनमें आपको अच्छा स्टोरेज स्पेस, बैटरी और रैम सपोर्ट मिलता है. पढ़ाई-गेमिंग और ऑफिस के कामों के लिए ये बेस्ट हैं.
बढ़िया फीचर्स से लैस एंड्रॉइड टेबलेट्स
1/5

स्मार्टफोन के मुकाबले टेबलेट में पढ़ाई, गेमिंग या कोई भी काम करने में ज्यादा सहूलियत रहती है क्योकि ये बड़ी डिस्प्ले के साथ आते हैं. विषेकर पढ़ाई और एंटरटेनमेंट के लिए लोग आज इसका ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. बाजर में 20 हजार रुपये की रेंज में कई सारे टेबलेट मौजूद हैं. हम आपको चार बेहतरीन एंड्रॉइड टेबलेट के बारे में यहां बताने वाले हैं.
2/5

realme Pad 6: इस टेबलेट की कीमत फ्लिपकार्ट पर 19,999 रुपये है. इसमें आपको 6GB रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है. टेबलेट 10.4 इंच की डिस्प्ले, 7100 एमएएच की बैटरी, 8MP के प्राइमरी और 8MP के फ्रंट कैमरा के साथ आता है. अच्छी बाते ये है कि इसमें आप 4G सिमकार्ड और WiFI दोनों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Published at : 22 Apr 2023 01:23 PM (IST)
और देखें
























