एक्सप्लोरर
बेहद काम के हैं ये इमरजेंसी ऐप्स! अभी कर ले इंस्टॉल मुसीबत में बनेंगे सुरक्षा कवच
स्मार्टफोन एक ऐसी चीज है जो हर किसी के साथ लगभग हर वक्त रहता है. ऐसे में समझदारी इसी में है कि मुसीबत से बचने के लिए हमारे फोन में कुछ जरूरी ऐप्स होने चाहिए. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ ऐप्स के बारे में.
इमरजेंसी में काम आने वाले ऐप्स
1/4

bSafe इमरजेंसी के लिए काफी अच्छा ऐप है. यह ऐप iOS और एंड्रॉयड दोनों के लिए कंपैटिबल है. इसका यूजर इंटरफेस भी काफी सिंपल है. इसलिए इसे इस्तेमाल करने में कोई समस्या भी नहीं होगी. इस ऐप में यूजर को वॉयस कमांड का भी सपोर्ट मिलता है.
2/4

इमरजेंसी में इस्तेमाल करने के लिए Red Panic Button एक अच्छा ऐप है. इसके इंटरफेस में एक पैनिक बटन दिया होता है. जिसे प्रेस करने पर ये ऐप SMS और ई-मेल के जरिए आपके कॉन्टैक्ट को SOS मैसेज भेजता है.
Published at : 11 Mar 2023 10:53 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
ओटीटी

























