एक्सप्लोरर
एक अच्छा लैपटॉप ढूंढ रहे हैं? ये रहे 5 बेस्ट ऑप्शन, कोडिंग से लेकर गेमिंग तक इनमें सब कुछ कर सकते हैं आप
Best laptop: हम इस लेख में आपको 50,000 से लेकर 60,000 के बीच में आने वाले कुछ हाई एंड परफार्मिंग लैपटॉप के बारे में बताने वाले हैं. इन्हें आप गेमिंग से लेकर कोडिंग तक सभी के लिए यूज कर सकते हैं.
बेस्ट लैपटॉप
1/5

अगर आपको एक गेमिंग लैपटॉप चाहिए तो HP Victus एक बेस्ट ऑप्शन है. ये लैपटॉप 6-कोर AMD Ryzen 5 5600H और 4 GB AMD Radeon RX 6500M ग्राफिक्स से लैस है जो हाई ग्राफ़िक्स वाले गेम खेलने में बढ़िया एक्सपीरियंस प्रदान करेगा. लैपटॉप में आपको 15.6-इंच डिस्प्ले 144hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है. मेमोरी की बात करें तो लैपटॉप में आपको 8GB DDR4 रैम और 512GB PCIe Gen4 NVMe SSD सपोर्ट मिलता है. कीमत-53,990 रुपये है.
2/5

Lenovo ThinkPad E14: इस लैपटॉप का वजन 1 किलोग्राम से ज्यादा है. इसमें आपको AMD Ryzen 5 7530U प्रोसेसर,AMD Radeon ग्राफ़िक्स और 14 इंच की WUXGA IPS डिस्प्ले मिलती है. लैपटॉप की कीमत 57,990 रुपय है जिसमें 16GB DDR4 रैम और 512GB SSD का सपोर्ट मिलता है.
Published at : 12 Dec 2023 08:46 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट

























