एक्सप्लोरर
दुनिया के सबसे सेफेस्ट ब्राउजर को यूज नहीं करते ज्यादातर भारतीय, इस ब्राउजर से रहते हैं चिपके
Apple Safari : सफारी ब्राउजर दुनिया के दिग्गज वेब ब्राउजर में से एक है. इसे बेहद सुरक्षित ब्राउजर माना जाता है. लेकिन, इसके बावजूद भी भारत में बहुत कम संख्या में लोग इस ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं.
सफारी
1/5

एपल सफारी काफी सुरक्षित है और इसमें डेटा लीक होने का खतरा नहीं है. हालांकि, फिर भी बहुत कम लोग इसका इस्तेमाल करते हैं. स्टेटकाउंटर की एक रिपोर्ट के अनुसार, सफारी का एक्टिव यूजरबेस 11.87 प्रतिशत है. इसमें से भारतीयों की संख्या सिर्फ 1 प्रतिशत है.
2/5

रिपोर्ट यह भी कहती है कि एपल सफारी दुनिया का सबसे सुरक्षित ब्राउजर है. हालांकि, यह ब्राउजर यूजरबेस और लोकप्रियता के मामले में दूसरे नंबर पर आ जाता है. फिर पहले नंबर पर कौन है?
Published at : 05 May 2023 03:13 PM (IST)
और देखें
























