एक्सप्लोरर
iPhone 15 Pro: इस बार प्रो मॉडल्स में आपको दिखेंगे ये 5 बड़े बदलाव
Apple iPhone 15 Series: अब से महज कुछ देर बाद एप्पल की iPhone 15 सीरीज हम सब के बीच होगी. इस सीरीज के तहत कंपनी 4 आईफोन लॉन्च करेगी जिसमें iPhone 15, 15 Plus, 15 Pro और 15 प्रो मैक्स शामिल है.
प्रो मॉडल्स में आपको दिखेंगे ये 5 बड़े बदलाव
1/6

कुछ देर बाद एप्पल का वंडरलस्ट इवेंट शुरू हो जाएगा. इस इवेंट में कंपनी कई सारे गेजेट्स लॉन्च करेगी. सभी को iPhone 15 सीरीज का इंतजार है. इस बार नई सीरीज कई सारे बदलावों के साथ आ रही है. इसमें सबसे मेन यूएसबी टाइप-सी चार्जर और प्रो मैक्स मॉडल में 6x जूमिंग के साथ पेरिस्कोप लेंस मिलेगा.
2/6

इस बार प्रो मॉडल्स में कंपनी ने स्टेनलेस स्टील के बजाय टाइटेनियम फ्रेम यूज किया है जो फोन को और ज्यादा मजबूत और हल्का बनाएंगे. प्रो मॉडल्स की कीमत इस बार 100 डॉलर ज्यादा हो सकती है. पिछले साल एप्पल ने iPhone 14 प्रो को 999 डॉलर में US में लॉन्च किया था.
Published at : 12 Sep 2023 10:17 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
बॉलीवुड























