एक्सप्लोरर
अब और खतरनाक बनेगा भारत का राफेल! पेरिस एयर शो में पेश हुआ इस नई तकनीक पर काम करने वाला AASM XLR 1000 हथियार
AASM XLR 1000: पेरिस एयर शो 2025 में हथियारों की दुनिया का ऐसा सिस्टम सामने आया जिसने सबका ध्यान खींचा.
पेरिस एयर शो 2025 में हथियारों की दुनिया का ऐसा सिस्टम सामने आया जिसने सबका ध्यान खींचा. फ्रांस की प्रमुख एयरोस्पेस कंपनी Safran ने इस दौरान अपने नए स्मार्ट वेपन AASM XLR 1000 को दुनिया के सामने पेश किया. माना जा रहा है कि यह एडवांस वेपन भारत के राफेल फाइटर जेट्स को और भी ज्यादा शक्तिशाली बना देगा.
1/6

AASM XLR 1000 एक लंबी दूरी से हमला करने वाला स्मार्ट बम है जिसे राफेल जैसे एडवांस फाइटर जेट से लॉन्च किया जा सकता है. इसमें GPS और इनर्शियल नेविगेशन सिस्टम (INS) की मदद से लक्ष्य को सटीकता से भेदा जा सकता है.
2/6

इसके साथ ही इस हथियार में Mk84 बम, भारी वॉरहेड, टर्बोजेट इंजन और लेजर व इन्फ्रारेड तकनीक वाला ड्यूल-मोड सीकर भी लगाया गया है, जो इसे और घातक बनाता है.
Published at : 30 Jun 2025 08:55 AM (IST)
और देखें

























