एक्सप्लोरर
दुनिया के 25 सबसे ज्यादा हथियार रखने वाले देश! भारत की रैंकिंग जानकर उड़ जाएंगे होश
Countries with Most Firearms: Small Arms Survey 2018 की रिपोर्ट जून 2018 में प्रकाशित हुई थी जिसमें वित्तीय वर्ष 2017 के आंकड़ों को शामिल किया गया है.
Small Arms Survey 2018 की रिपोर्ट जून 2018 में प्रकाशित हुई थी जिसमें वित्तीय वर्ष 2017 के आंकड़ों को शामिल किया गया है. इस रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2006 में पूरी दुनिया में लगभग 65 करोड़ हथियार मौजूद थे जबकि 2017 तक यह संख्या बढ़कर लगभग 85.7 करोड़ हो गई. यानी कुल मिलाकर करीब 15.7% की बढ़ोतरी देखी गई जो वैश्विक स्तर पर हथियारों की तेजी से बढ़ती मौजूदगी को दर्शाता है.
1/6

2018 में अमेरिका की कुल आबादी लगभग 32.67 करोड़ थी लेकिन हैरानी की बात यह रही कि वहां हथियारों की संख्या इससे भी ज्यादा करीब 39.33 करोड़ दर्ज की गई. इसका सीधा मतलब है कि अमेरिका में प्रति व्यक्ति से भी अधिक हथियार उपलब्ध हैं. इस रिपोर्ट की सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि भारत जो दुनिया में अपनी शांतिपूर्ण विदेश नीति के लिए जाना जाता है, हथियार रखने के मामले में दूसरे स्थान पर है. यह जानकारी खास इसलिए भी है क्योंकि इस रिपोर्ट में पंजीकृत और अपंजीकृत दोनों तरह के हथियारों को गिना गया है.
2/6

रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि पूरी दुनिया में मौजूद कुल हथियारों में से केवल 12 प्रतिशत यानी लगभग 10 करोड़ हथियार ही पंजीकृत हैं. वहीं अमेरिका में प्रति 100 लोगों पर लगभग 120.5 हथियार पाए जाते हैं जबकि कुछ अन्य देशों जैसे इंडोनेशिया, जापान, मलावी और कई प्रशांत द्वीप राष्ट्रों में यह संख्या लगभग एक या उससे भी कम है.
3/6

2017 के अंत तक दुनिया के कुल 230 देशों और स्वायत्त क्षेत्रों में करीब 101.3 करोड़ हथियार मौजूद थे. इनमें से सबसे ज्यादा यानी लगभग 84.6 प्रतिशत हथियार आम नागरिकों के पास थे जबकि 13.1 प्रतिशत हथियार सैन्य बलों के पास और 2.2 प्रतिशत पुलिस या कानून व्यवस्था से जुड़े विभागों के पास थे. यह दिखाता है कि हथियारों की होड़ अब केवल सरकारी संस्थाओं तक सीमित नहीं रही बल्कि आम लोगों तक भी व्यापक रूप से पहुंच गई है.
4/6

2017 में जिन देशों में नागरिकों के पास सबसे अधिक हथियार मौजूद थे उनमें अमेरिका सबसे ऊपर रहा, जहां लगभग 39 करोड़ हथियार मौजूद थे. भारत दूसरे स्थान पर रहा, जहां करीब 7 करोड़ से अधिक हथियार नागरिकों के पास थे. इसके बाद चीन, पाकिस्तान, रूस, ब्राज़ील, मेक्सिको, जर्मनी, यमन और तुर्की जैसे देश सूची में शामिल हैं.
5/6

सबसे हैरानी की बात यह है कि अफगानिस्तान जो वर्षों से युद्ध का सामना करता आ रहा है, वह इस सूची में 23वें स्थान पर है जबकि भारत, जो संघर्ष से दूर और शांति का पक्षधर माना जाता है दूसरे स्थान पर है. वहीं पाकिस्तान का चौथे स्थान पर होना उतना आश्चर्यजनक नहीं लगता क्योंकि उसकी पहचान आतंकवादियों की शरणस्थली के रूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनी हुई है.
6/6

आइए जानते हैं 25 देश जिनके पास सबसे ज्यादा हथियार है. पहले स्थान पर है अमेरिका जिसके पास 39.33 करोड़ हथियार है. इसके बाद भारत 7.11 करोड़, चीन 4.97 करोड़, पाकिस्तान 4.39 करोड़, रूस 1.76 करोड़, ब्राजील 1.75 करोड़, मेक्सिको 1.68 करोड़, जर्मनी 1.58 करोड़, यमन 1.49 करोड़, तुर्की 1.32 करोड़, फ्रांस 1.27 करोड़, कनाडा 1.27 करोड़, थाईलैंड 1.03 करोड़, इटली 86 लाख, इराक 76 लाख, नाइजीरिया 62 लाख, वेनेजुएला 59 लाख, ईरान 59 लाख, सऊदी अरब 55 लाख, दक्षिण अफ्रीका 54 लाख, कोलंबिया 50 लाख, युक्रेन 44 लाख, अफगानिस्तान 43 लाख, मिस्र 39 लाख और फिलीपींस 38 लाख के साथ 25वें स्थान पर है.
Published at : 11 Jun 2025 08:41 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
इंडिया























