एक्सप्लोरर
In Pics: बनारस के काष्ठ कलाकारों की कारीगरी बेजोड़, राम की लीलाओं पर बनाई झांकियां, देखें सुंदर तस्वीरें
UP News: बनारस में काष्ठ कला का शानदार नमूना दिखा है. कारीगरों की बनाई झांकियों में प्रभु श्रीराम के बाल लीलाओं का वर्णन, राम दरबार, वन गमन, पुष्पक विमान, रावण वध सहित अन्य लीलाएं शामिल हैं.
काष्ठ कला का बेजोड़ नमूना
1/7

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का उत्साह चरम पर है. काशी समेत देशभर में राम भक्तों को 22 जनवरी का इंतजार है. शुभ घड़ी आने में अब बहुत ज्यादा समय नहीं बचा है.
2/7

22 जनवरी को रामलला भव्य मंदिर में विराजमान होंगे. बनारस के काष्ठ कलाकारों ने शुभ मौके का साक्षी बनने में योगदान दिया है. प्रभु श्रीराम की लीलाओं पर आधारित 50 से अधिक झांकियां अयोध्या भेजी गई हैं.
Published at : 24 Dec 2023 03:51 PM (IST)
और देखें

























