एक्सप्लोरर
Uttarkashi Avalanche: उत्तरकाशी में खराब मौसम के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में रुकावट, सेना कर रही इंतजार
उत्तरकाशी एवलांच हादसे में अभी तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं मताली हेलीपैड पर रेस्कयू ऑपरेशन शुरू करने की तैयारी की जा रही है. खराब मौसम के चलते सेना लगातार इंतजार कर रही है.
उत्तरकाशी में खराब मौसम के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में रुकावट
1/4

Uttarkashi Avalanche: उत्तरकाशी के मताली हेलीपैड (Matali Hellipad) पर रेस्कयू ऑपरेशन शुरू करने की तैयारी की जा रही है. दरअसल, खराब मौसम के कारण द्रौपदी के डंडा -2 शिखर (Danda Shikhar) के लिए रेस्कयू ऑपरेशन में देरी हो रही है. वहीं उत्तराखंड के डीजीपी के अनुसार एवलांच से कुल 19 शव बरामद किए गए हैं.
2/4

उत्तरकाशी एवलांच हादसे में अभी तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है, साथ ही 13 लोग लापता है. बता दें कि 70 घंटे से रेस्कयू ऑपरेशन जारी है लेकिन बीच-बीच में मौसम खराब होने के चलते रेस्कयू ऑपरेशन रोकना पड़ रहा है. ये घटना द्रोपदी का डांडा शिखर (Danda) पर हिमस्खलन के बाद हुई है.
Published at : 07 Oct 2022 11:24 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट

























