एक्सप्लोरर
Success Story: प्रयागराज में पंक्चर बनाने वाले के बेटे अहद ने पीसीएस-जे की परीक्षा में लहराया परचम, बना जज
UP PCS J Result 2023: प्रयागराज के अहद अहमद कुछ साल पहले तक कभी पिता के साथ साइकिल का पंक्चर बनाते थे तो कभी मां का हाथ बंटाते हुए महिलाओं के कपड़े सिलते थे. लेकिन, अब जज बन चुके हैं.
(अहद अहमद और उनके पिता शहजाद अहमद)
1/7

कैसे आकाश में सूराख हो नहीं सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो, मशहूर कवि दुष्यंत कुमार की यह कविता संगम नगरी प्रयागराज के अहद अहमद पर पूरी तरह फिट बैठती है. बीते 30 अगस्त को यूपी पीसीएस जे यानी ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की भर्ती के जो नतीजे जारी हुए, उसमें अहद अहमद का भी नाम है.
2/7

हैरानी की बात यह है कि अहद को यह कामयाबी पहली ही कोशिश में मिली है. वह भी बिना किसी कोचिंग के सिर्फ अपनी ही पढ़ाई के भरोसे. अहद कुछ साल पहले तक कभी पिता के साथ साइकिल का पंक्चर बनाते थे तो कभी मां का हाथ बंटाते हुए महिलाओं के कपड़े सिलते थे. लेकिन, अब जज बन चुके हैं.
Published at : 12 Sep 2023 09:34 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























