गोवा नाइट क्लब के मालिक लूथरा ब्रदर्स को झटका, दिल्ली की कोर्ट ने खारिज कर दी अग्रिम जमानत याचिका
Goa Nightclub Fire Case: दिल्ली की अदालत ने सौरभ और गौरव लूथरा की ट्रांजिट अग्रिम जमानत याचिका खारिज की. गोवा पुलिस ने कोर्ट को बताया कि लूथरा ब्रदर्स के पास क्लब चलाने का लाइसेंस नहीं है.

गोवा के चर्चित बिर्च बाय रोमियो नाइटक्लब में आग लगने की घटना के मामले में रेस्टोरेंट के मालिक गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा की अग्रिम जमानत याचिका दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने खारिज की. गोवा पुलिस के वकील ने कहा कि आरोपी भाइयों ने कहा कि उन्हें ऑपरेशंस के बारे में ज्यादा नहीं पता और वे काम की वजह से यात्रा कर रहे थे और यह यात्रा घटना होने से पहले की है. हालांकि गोवा पुलिस ने कोर्ट को लाइसेंस एग्रीमेंट दिखाते हुए बताया कि इनके पास इसे चलाने का लाइसेंस नहीं है.
गोवा पुलिस ने कहा कि आरोपियों की तरफ से कहा गया है कि उनका बिजनेस से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन FSSAI लाइसेंस के लिए सौरभ लूथरा ने अप्लाई किया था. पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड लाइसेंस के लिए भी सौरभ लूथरा ने अप्लाई किया था. GST लाइसेंस में पार्टनर्स की डिटेल्स में फिर से गौरव लूथरा, सौरभ लूथरा और अजय गुप्ता के नाम हैं. पंचायत लाइसेंस पहले ही एक्सपायर हो चुका है, उसे रिन्यू नहीं किया गया है.
गोवा पुलिस के वकील ने क्या कहा?
लूथरा ब्रदर्स ने आग लगने की घटना के तुरंत बाद फ्लाइट बुक की थी. रात 1:15 बजे फ्लाइट बुक की गई. ऐसा जांच से बचने के लिए किया गया. थाईलैंड में उनका कोई बिजनेस का मसला नहीं था. जब पुलिस घर गई तो मां और पत्नी ने कहा कि हमें नहीं पता कि वह कहां हैं. इनके बर्ताव से साबित हुआ कि वे जांच और गिरफ्तारी से बचना चाहते थे और उसके बाद NBW जारी किए गए. एक LOC जारी किया गया और 9 दिसंबर को एक ब्लू कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया था.
लूथरा ब्रदर्स ने मासूमों को जाल में फंसाया- पुलिस
गोवा पुलिस के वकील ने कोर्ट को फ्लाइट की डिटेल्स दिखाते हुए कहा कि लोग मर रहे थे, प्रॉपर्टी जल रही है और ये लोग फरार हो गए. थाईलैंड की फ्लाइट 7 दिसंबर को सुबह 5 बजे टेक ऑफ हुई. जब पता चला तो पुलिस घर पहुंच गई, लेकिन इनकी मां और पत्नी ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि वे कहां हैं, लेकिन जब उनके नंबर पूछे गए तो बताया गया कि उनके पास नंबर नहीं हैं.
गोवा पुलिस का कहना है कि लूथरा भाइयों ने मासूमों को जाल में फंसाया है. जांच से पता चलता है कि क्लब मे आने-जाने का सिर्फ एक ही संकरा रास्ता था और उन्होंने ही वहां फायर शो आयोजित किया था. बिर्च नाइट क्लब में 6 दिसंबर को आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई थी. लूथरा ब्रदर्स पर गैर इरादतन हत्या और लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है.
Source: IOCL






















