एक्सप्लोरर
बर्फबारी से जोशीमठ में भू धंसाव पीड़ितों की बढ़ी मुश्किलें, बदरीनाथ में भी रेनवोशन के काम में बाधा
Joshimath Snowfall:जोशीमठ के चमोली जिले के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी ने प्राकृतिक आपदा से त्रस्त पीड़ितों के मुश्किलों में इजाफा कर दिया है. रुक रुक कर हो रही बारिश से दरारों में पानी में भरने लगा है.
(जोशीमठ में बर्फबारी ने बढ़ाई भू धंसाव पीड़ितों की मुश्किलें, फोटो क्रेडिट- एनआई, PTI)
1/5

उत्तरखंड का जोशीमठ (Joshimath) और उसके आस पास का इलाका भीषण प्राकृतिक आपदा से त्रस्त है. यहां बीते 27 दिसंबर से 12 जनवरी के बीज जमीन 5.4 सेमीं धंस गई, जमीन धंसने से इलाके में सड़कों में दरारें पड़ गई हैं. वहीं कल रात जोशीमठ के चमोली जिले (Chamoli District) में ताजा बर्फबारी (Snowfall) ने इलाके को बर्फ से ढ़क दिया है.
2/5

चमोली जिले में ताजा बर्फबारी से आपदा का दंश झेल रहे लोगों को हाड़ कंपा देने वाली सर्दी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में आपदाग्रस्त जोशीमठ में चिंता और चुनौती बढ़ गई है. बीते शनिवार को आसपास के चोटियों में बर्फबारी हुई, वहीं शुक्रवार को भी जोशीमठ के सुनील क्षेत्र समेत आसपास की चोटियों पर हल्की बर्फबारी और वर्षा ने लोगों को परेशानियों में इजाफा कर दिया.
Published at : 14 Jan 2023 02:13 PM (IST)
और देखें

























