एक्सप्लोरर
बर्फबारी से जोशीमठ में भू धंसाव पीड़ितों की बढ़ी मुश्किलें, बदरीनाथ में भी रेनवोशन के काम में बाधा
Joshimath Snowfall:जोशीमठ के चमोली जिले के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी ने प्राकृतिक आपदा से त्रस्त पीड़ितों के मुश्किलों में इजाफा कर दिया है. रुक रुक कर हो रही बारिश से दरारों में पानी में भरने लगा है.
(जोशीमठ में बर्फबारी ने बढ़ाई भू धंसाव पीड़ितों की मुश्किलें, फोटो क्रेडिट- एनआई, PTI)
1/5

उत्तरखंड का जोशीमठ (Joshimath) और उसके आस पास का इलाका भीषण प्राकृतिक आपदा से त्रस्त है. यहां बीते 27 दिसंबर से 12 जनवरी के बीज जमीन 5.4 सेमीं धंस गई, जमीन धंसने से इलाके में सड़कों में दरारें पड़ गई हैं. वहीं कल रात जोशीमठ के चमोली जिले (Chamoli District) में ताजा बर्फबारी (Snowfall) ने इलाके को बर्फ से ढ़क दिया है.
2/5

चमोली जिले में ताजा बर्फबारी से आपदा का दंश झेल रहे लोगों को हाड़ कंपा देने वाली सर्दी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में आपदाग्रस्त जोशीमठ में चिंता और चुनौती बढ़ गई है. बीते शनिवार को आसपास के चोटियों में बर्फबारी हुई, वहीं शुक्रवार को भी जोशीमठ के सुनील क्षेत्र समेत आसपास की चोटियों पर हल्की बर्फबारी और वर्षा ने लोगों को परेशानियों में इजाफा कर दिया.
3/5

मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में इलाके में बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई है. जमीन धंसने के बीच हो रहे लगातार बारिश के कारण मकानों में पड़ने वाली दरारें बढ़ने लगी हैं. हालांकि प्रशासन ने इलाके में राहत और बचाव कार्यों में पूरी ताकत झोंक दी है. ऐसे में यहां के चार वार्डों को डैंजर ज़ोन घोषित किया गया है. बीते दिनों यहां बर्फबारी से औली और चमोली में तापमान गिरकार 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.
4/5

. इस बीच बद्रीनाथ और आसपास के इलाकों में भी बीती रात ताजी बर्फबारी ने, पूरे इलाके को बर्फ की चादर ने अपने आगोश में ले लिया है. ताजी बर्फबारी बद्रीनाथ मंदिर की सुंदरता में चार चांद लगा दिया है. हालांकि मंदिर के कपाट को नंवबर में ही बंद कर दिया गया है. बीते बुधवार से ही बद्रीनाथ में रह रह कर बर्फबारी हो रही है.
5/5

बद्रनाथ मंदिर में बर्फबारी से यहां का तापमान शून्य से नीचे चला गया है. फिलहाल मंदिर में रेनोवेशन का काम प्रगति पर है, इस काम के लिए सौ से अधिक मजदूर काम पर लगे हुए हैं. इस दौरान बीते दिनों द्वितीय केदार मद्हेश्वर और तृतीय केदार तुंगनाथ क्षेत्र में भी हल्की बर्फबारी हुई है.
Published at : 14 Jan 2023 02:13 PM (IST)
और देखें























