एक्सप्लोरर
ग्रेटर नोएडा में एक ही परिवार के 6 लोग लिफ्ट में फंसे, पुलिस ने की मदद, सामने आईं तस्वीरें
उत्तर प्रदेश स्थित ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी में परिवार के 6 लोग लिफ्ट में फंस गए. फिर उन्हें पुलिस ने बाहर निकाला.
ग्रेटर नोएडा की लिफ्ट में फंसे 6 लोग
1/7

ग्रेटर नोएडा की सीनियर सिटीजन सोसाइटी में एक ही परिवार के 6 लोग लिफ्ट में फंस गए. करीब 45 मिनट तक यह लोग लिफ्ट में फंसे रहे. इसके बाद इन लोगो ने 112 पर कॉल की जिसके बाद तत्काल पीआरवी मौके पर पहुँची और लोहे की रोड से लिफ्ट को कड़ी मशक्कत के बाद खोलकर 6 सदस्य को सुरक्षित बाहर निकाला.
2/7

लिफ्ट में फंसे लोगों ने लिफ्ट से बाहर निकलकर पुलिस का आभार जताया. ग्रेटर नोएडा में लिफ्ट में लोग फँसने के मामले आते रहते हैं. लेकिन आज तक कोई भी लिफ्ट को लेकर सही कार्य नहीं कर पाए.
3/7

दरसअल यह पूरा मामला बीटा 2 थाना क्षेत्र की सीनियर सिटिजन सोसाइटी का है. जहाँ 8 तारीख़ को सुबह के समय करीब साढ़े 3 बजे एक परिवार व्रन्दावन से वापस आया उन्हें सेकंड फ्लोर पर जाना था.यह 6 लोग जी ब्लॉक में लिफ्ट से ऊपर जाने लगे तभी अचानक से लिफ्ट ओवरलोड हो गई और वही रुक गयी. लिफ्ट रुकते ही यह लोग अचानक से घबरा गए. काफी देर तक यह लोग लिफ्ट के अंदर ही फंसे रहे इसके बाद हारकर इन्होंने 112 पर कॉल किया.
4/7

112 पर कॉल मिलते तत्काल प्रभाव से पीआरबी मौके पर पहुंची और उसे पर मौजूद सिपाहियों ने एक रोड की मदद से लिफ्ट को खोल और कड़ी मशक्कत करते हुए सभी परिवार के लोगों को बाहर निकाल लिया.
5/7

लिफ्ट से बाहर निकालने के बाद उन लोगों ने पुलिस का आभार जताया और उन्होंने बताया कि वह करीब 45 मिनट से लिफ्ट के अंदर फंसे हुए थे लेकिन पुलिस की तत्परता के सकुशल बाहर आ गए.
6/7

image 12
7/7

डीसीपी लखन यादव ने बताया कि लिफ्ट में फंसे होने की सूचना 112 मिली थी. पुलिस मौक़े पर तुरंत पहुंच तत्काल प्रभाव से उन्हें लिफ्ट से सुरक्षित बाहार निकाला गया. दोनों पुलिसकर्मियों को पुलिस कमिश्नर द्वारा 25 हज़ार का ईनाम दिया गया है. वही इन्हें डीजी प्रशंसापत्र जाएगा.
Published at : 10 Jun 2025 06:36 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
जम्मू और कश्मीर
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
























