एक्सप्लोरर
In Pics: अयोध्या पहुंचे सीएम योगी ने पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों का लिया जायजा, देखें तस्वीरें
UP News: मुख्यमंत्री योगी ने अयोध्या पहुंचने पर राम मंदिर निर्माण की प्रगति का जायजा लिया. राम मंदिर का दर्शन पूजन के बाद मुख्यमंत्री योगी ने एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का निरीक्षण भी किया.
अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
1/8

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को अयोध्या के दौरे पर रहे. दौरे के क्रम में उन्होंने राम मंदिर निर्माण का जायजा लिया. नया रेलवे स्टेशन और श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का भी उन्होंने निरीक्षण किया.
2/8

निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री योगी ने साधु संतों से मुलाकात की. साधु-संतों ने मुख्यमंत्री योगी का अभिनंदन किया. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 30 दिसंबर को अयोध्या आगमन है.
3/8

पीएम मोदी के दौरे से पहले सीएम योगी ने मोर्चा संभाल लिया है. अयोध्या पहुंचने पर उन्होंने पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों की समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक में उन्होंने अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए.
4/8

मुख्यमंत्री योगी ने योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने की हिदायत दी. अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री का अयोध्या आगमन है.
5/8

मुख्यमंत्री ने अयोध्या की सुरक्षा को अभेद्य और ट्रैफिक प्रबंधन के लिए ठोस कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने अतिथियों, श्रद्धालुओं के साथ व्यवहार आदर्श बरते जाने की वकालत की.
6/8

समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि अयोध्या में 30 हजार करोड़ से अधिक लागत की परियोजनाएं गतिमान हैं. योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने पर फोकस होना चाहिए.
7/8

प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम और जनसभा को ध्यान में रखते हुए तैयारियां पुख्ता होनी चाहिए. सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था पर सभी विभाग आपस में समन्वय बनाते तैयारियों को अंजाम दें.
8/8

मुख्यमंत्री योगी ने अयोध्या का एक डिजिटल टूरिस्ट मैप बनाने की भी बात कही. डिजिटल टूरिस्ट मैप में अयोध्या के प्रमुख स्थलों, सुविधाओं और राम मंदिर की जानकारी होनी चाहिए.
Published at : 21 Dec 2023 09:31 PM (IST)
और देखें























