एक्सप्लोरर
In Pics: जोधपुर में बाढ़ प्रभावित इलाके में पहुंचे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पानी में उतरकर जानी लोगों की समस्या
आज 72 घंटे बाद आज केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर एयरपोर्ट से सीधे निकल कर सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र के न्यू रूप नगर कॉलोनी पहुंचे.
(जोधपुर में बाढ़ प्रभावित इलाके में पहुंचे गजेंद्र सिंह शेखावत)
1/5

जोधपुर शहर में सोमवार की शाम और मंगलवार की सुबह हुई मूसलाधार बारिश के बाद अभी भी लगातार बारिश जारी है. इस बारिश में जोधपुर के कई क्षेत्रों को जलमग्न कर दिया आधा दर्जन से अधिक जर्जर मकान की दीवारें गिर गईं.
2/5

इस बारिश के दौरान सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र की न्यू रूप नगर कॉलोनी जहां पर 130 से अधिक मकान है इस क्षेत्र में लोगों के घरों के अंदर तक पानी पहुंच गया लोगों के घरों में सामान खराब हो गया और बाहर खड़ी कार पानी में डूब गई जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.
3/5

आज 72 घंटे बाद आज केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर एयरपोर्ट से सीधे निकल कर सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र के न्यू रूप नगर कॉलोनी पहुंचे. यहां उन्होंने जलभराव क्षेत्र में पानी में उतर कर लोगों की पीड़ा को समझा और लोगों के घरों तक पहुंचे सभी को आश्वासन दिया जल्द इस मुश्किल से बाहर निकाला जाएगा.
4/5

जोधपुर की न्यू रूप नगर कॉलोनी में मूसलाधार बारिश के चलते जलमग्न हो गई थी. एबीपी न्यूज़ ने इस कॉलोनी के लोगों की समस्या को समझते हुए पानी में उतर कर क्षेत्रवासियों से बात की और उनकी परेशानी चाली इस खबर को एबीपी न्यूज़ ने प्रमुखता से दिखाया, जिसके बाद कई राजनेताओं ने ट्वीट किया और अधिकारी मौके पर पहुंचे. बीती रात से सेना के जवानों ने राहत और बचाव का काम शुरू किया है. सेना के जवानों ने इस क्षेत्र में नाव भी लगाई है लोगों को घरों से निकाला गया है.
5/5

बीजेएस स्थित न्यू रूप नगर कॉलोनी के निवासी लगातार सरकार और प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे थे. कई लोगों ने ट्वीट भी किया, लेकिन अभी तक इस कॉलोनी में जलभराव की स्थिति बनी हुई है. सेना ने तीन पंप लगाए हैं, जिससे क्षेत्र का पानी निकाला जा रहा है. वहीं अब अब पानी धीरे-धीरे उतर रहा है. क्षेत्र के लोग अभी भी पानी उतरने का इंतजार कर रहे हैं. कई मकानों की दीवारें कमजोर हो गई हैं वहीं एक मकान काफी क्षति ग्रस्त हुआ है.
Published at : 28 Jul 2022 06:07 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























