एक्सप्लोरर
Rajasthan: तस्वीरों से समझिए राजस्थान बीजेपी की सियासी हलचल, राजे-पूनियां समेत इन नेताओं के साथ आने के ये हैं संकेत
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने राजेंद्र राठौड़ को नेता प्रतिपक्ष बनने और सतीश पूनियां को उपनेता प्रतिपक्ष बनने पर बधाई दी.
बीजेपी ऑफिस में पार्टी के दिग्गज नेता
1/7

राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को रविवार को विपक्ष का नेता जबकि बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां को विपक्ष का नया उपनेता बनाया गया. चुनाव से पहले लिए गए इस फैसले के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.
2/7

नई नियुक्तियों के बारे में निर्णय की घोषणा पार्टी प्रदेश मुख्यालय में बीजेपी विधायकों की बैठक के बाद की गई. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी मौजूद रहीं.
3/7

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने राजेंद्र राठौड़ को नेता प्रतिपक्ष बनने और सतीश पूनियां को उपनेता प्रतिपक्ष बनने पर बधाई दी.
4/7

रविवार को राजधानी जयपुर स्थित बीजेपी कार्यालय में वसुंधरा राजे, गजेंद्र सिंह शेखावत, राजेंद्र राठौड़, सतीश पूनिया सभी दिग्गज नेता एक मंच पर नजर आए.
5/7

इन तस्वीरों ने प्रदेश की सियासी हलचल बढ़ा दी है. दरअसल, ऐसा माना जाता है कि राजस्थान बीजेपी में वसुंधरा राजे और राजेंद्र राठौड़ के बीच सबकुछ ठीक नहीं हैं. साथ ही राजे और सतीश पूनियां को भी एक दूसरे का विरोधी कहा जाता है. इन तमाम नेताओं का एक मंच पर आना कोई नया सियासी संकेत माना जा रहा है.
6/7

कहा ये भी जा रहा है कि आलाकमान की तरफ से राजस्थान बीजेपी को एकजुट होकर कांग्रेस का सामना करने के लिए कहा गया है, जिसके बाद रविवार को ये तस्वीर देखने को मिली है.
7/7

इन तस्वीरों के जरिए बीजेपी प्रदेश में पार्टी की एकजुटता को लेकर संकेत दिया. वहीं गृह मंत्री अमित शाह पहले ही दावा कर चुके हैं कि आने वाले समय में हम सबसे अच्छा प्रदर्शन राजस्थान में करेंगे.
Published at : 03 Apr 2023 12:54 PM (IST)
और देखें























