एक्सप्लोरर
Rambagh Palace: भारत का सबसे महंगा होटल है जयपुर का ये आलीशान पैलेस, खूबसूरती मोह लेगी आपका भी मन
Jaipur News: जयपुर के आलीशान रामबाग पैलेस को प्रतिष्ठित ट्रैवल प्लस लेजर इंडियाज बेस्ट अवॉर्ड्स 2021 में इसे बेस्ट लग्जरी होटल का खिताब मिला है. ये भारत का सबसे महंगा होटल भी माना जाता है.
रामबाग पैलेस, जयपुर
1/6

Jaipur Rambagh Palace: राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) की खूबसूरती दुनियाभर में फेमस है. यहां घूमने के लिए कई ऐतिहासिक स्थल है. जहां साल भर पर्ययकों की भीड़ लग रहती हैं. लेकिन आज हम आपको यहां के उस लग्जरी होटल की सैर करवाने जा रहा है जो जयपुर की शान कहलाता है. हम बात कर रहे हैं आलीशान रामबाग पैलेस (Rambagh Palace) की जो बेहतरीन महलों में से एक है. बता दें कि प्रतिष्ठित ट्रैवल प्लस लेजर इंडियाज बेस्ट अवॉर्ड्स 2021 में इसे बेस्ट लग्जरी होटल का खिताब मिला है. ये अवॉर्ड इस मैगजीन के रीडर्स के वोटों के आधार पर हर साल दिया जाता है. देखिए रामबाग पैलेस होटल की खूबसूरत तस्वीरें..
2/6

दरअसल ये खूबसूरत महल कभी जयपुर के राजा का निवास स्थान हुआ करता था. जिसे साल 1835 में बनाया गया था. फिर साल 1925 में रामबाग पैलेस जयपुर के महाराजा का परमानेंट रैजीडेंस बन गया था.
Published at : 30 Jul 2022 11:25 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























