एक्सप्लोरर
लाडकी बहिन योजना जारी रहेगी या नहीं? महिला दिवस से पहले CM फडणवीस ने साफ की तस्वीर
Ladki Bahin Yojana: सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ऐलान किया कि महाराष्ट्र में माझी लाडकी बहिन योजना जारी रहेगी और सरकार सुनिश्चित करेगी कि लाभार्थियों को फायदा मिले.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को दोहराया कि 'लाडकी बहिन योजना' जारी रहेगी और कहा कि उनकी सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है कि इसके तहत दी जाने वाली वित्तीय सहायता पाने वालों को फायदा मिले.
1/6

देवेंद्र फडणवीस विधानसभा में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित चर्चा में भाग ले रहे थे. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आठ मार्च को मनाया जाएगा.
2/6

इस दौरान मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, “लाडकी बहिन योजना को खत्म नहीं किया जाएगा. राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है कि वित्तीय सहायता से लाभार्थियों को फायदा मिले. योजना को प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा.”
3/6

विधानसभा में आज (शुक्रवार, 7 मार्च) पेश सरकार के बजट पूर्व आर्थिक सर्वेक्षण में बताया गया कि लाडकी बहिन योजना की 2.38 करोड़ महिला लाभार्थियों के बैंक खातों में दिसंबर 2024 तक 17505.90 करोड़ रुपये अंतरित किए गए हैं.
4/6

पिछली एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार की प्रमुख योजना ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना’ औपचारिक रूप से पिछले साल अगस्त में शुरू की गई थी. इस योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से प्रति माह 1,500 रुपये की वित्तीय सहायता मिलती है.
5/6

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने छत्रपति शिवाजी महाराज और अहिल्याबाई होल्कर की भी सराहना की और कहा कि उन्होंने सभी को दिखाया कि राजशाही के युग में कल्याणकारी राज्य कैसे चलाया जाता है.
6/6

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने छत्रपति शिवाजी महाराज और अहिल्याबाई होल्कर की भी सराहना की और कहा कि उन्होंने सभी को दिखाया कि राजशाही के युग में कल्याणकारी राज्य कैसे चलाया जाता है.
Published at : 07 Mar 2025 08:26 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट

























