एक्सप्लोरर
Delhi Lok Sabha Elections: चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल ने दाखिल किया नामांकन, फिर लोगों से किया ये वादा
Delhi Lok Sabha Elections: दिल्ली के चांदनी चौक (Chandni Chowk) से नामांकन दाखिल करने के बाद प्रवीन खंडेलवाल ने नागरिकों-व्यापारियों कहा, 'उन्होंने संकल्प पत्र में जो वादे किए हैं उसे पूरा करेंगे.'
दिल्ली की चांदनी चौक सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल ने नामांकन भरा
1/7

चांदनी चौक लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल ने अलीपुर के डीएम ऑफिस में अपना नामांकन दर्ज कराया. इससे पहले वे प्राचीन गौरी शंकर मंदिर पहुंचे, जहां से उन्होंने शंखनाद के बाद ढोल-ताशे, बैंड और पार्टी के झंडे के साथ नामांकन यात्रा की शुरुआत की. प्रवीण खंडेलवाल के नामांकन के अवसर पर ढाई हजार से ज्यादा पार्टी कार्यकर्ता समेत केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, चांदनी चौक से वर्तमान सांसद डॉ. हर्षवर्धन, बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजेन्द्र गुप्ता, रेखा गुप्ता,राजेश भाटिया, जयप्रकाश, सतीश गर्ग, प्रवीण शंकर कपूर, श्याम शर्मा, वीरेन्द्र गोयल, कुलदीप सिंह, आदित्य झा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
2/7

नामांकन यात्रा चांदनी चौक मुख्य मार्ग से होती हुई फतेहपुरी चौक पहुंची और वहां से चर्च रोड़ होती हुई पुरानी दिल्ली रेलवे-स्टेशन के पास तक गई. इस दौरान व्यापारी वर्ग एवं धार्मिक-सामाजिक संस्था कब प्रतिनिधियों द्वारा जगह-जगह पुष्प-वर्षा कर प्रवीण खंडेलवाल का समर्थन और उत्साहवर्धन किया गया. पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास आए प्रवीन खंडेलवाल ने अपने प्रस्तावकों के साथ तीन चार गाड़ियों में अलीपुर चुनाव कार्यालय जा कर सादगी से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
3/7

नामांकन दाखिल करने से पहले आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए प्रवीन खंडेलवाल ने कहा की उन्होंने चांदनी चौक के नागरिकों एवं व्यापारियों के प्रति अपना संकल्प पत्र 2024 जारी किया है, जिंसमें लिखित सभी संकल्पों को वे 2027 तक पूरा करेंगे. आगे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. चांदनी चौक की जनता के साथ वे उनकी आशाओं और आकांक्षाओं पर खरा उतरेंगे. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 10 सालों में जो विकास की लकीर खींची है, उसकी कोई तुलना नहीं है और उसी के दम पर पार्टी तीसरी बार सरकार बनाएगी और दिल्ली की सभी सात सीट पर जीत दर्ज करेंगे.
4/7

सांसद डॉ.हर्षवर्धन ने कहा बीजेपी संगठन आधारित पार्टी है. हमारा संगठन व्यक्ति के लिए बल्कि के हित में काम करता है. हर प्रत्याशी संगठन का प्रतीक होता है. हम सब मतदान के दिन अंतिम मतदाता का मतदान कराकर बीजेपी प्रत्याशी प्रवीन खंडेलवाल की विजय सुनिश्चित करेंगे.
5/7

पीयूष गोयल ने लोगों से प्रवीण खंडेलवाल के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए कहा कि उन्होंने विकास के जो संकल्प लिए हैं उन्हें साकार करवाने में वे अपने मताधिकारों का प्रयोग करें और अगले पांच सालों में यहां की बेहतर स्कूल, कालेज अस्पताल व्यवस्थाओं के साथ सभी व्यापारिक क्षेत्र व्यस्थाओं को और बेहतर करने के लिए इन्हें अपना सांसद चुने. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के विकास के लिए निरंतर काम कर रहे हैं, और आज उनके बीच पीएम मोदी के सिपाही प्रवीण खंडेलवाल खड़े हैं जिन्हें जिताकर पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में चांदनी चौक की जनता को अपना योगदान देना है.
6/7

केंद्रीय मंत्री ने इंडिया गठबंधन के आप और कांग्रेस पर जम कर निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री गोयल ने कहा इंडी गठबंधन है या नहीं अभी तो वह ही नहीं समझ आ रहा है क्योंकि एक तरफ वे पंजाब में एक दूसरे को गाली दे रहे हैं वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में सीट एडजस्टमेंट की बात कर रहे हैं. यह गठबंधन लोगों को सिर्फ गुमराह करने के लिए बना है क्योंकि ना ही इसका कोई विकास का ध्येय है और ना ही कोई विचार.
7/7

इंडिया गठबंधन के प्रति आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए कहा कि, गलत वीडियो और फेक नैरेटिव के अलावा इंडी गठबंधन के पास देश को देने के लिए कुछ नहीं है. उनके पास ना ही कोई सोच है और ना ही कोई मार्ग जिससे भारत का विकास हो सके. केंद्रीय मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि जिस गठबंधन में प्रधानमंत्री बनने के लिए लड़ाई चल रही हो, वह देश के विकास के बारे में क्या सोचेगा. इंडी गठबंधन के पास ना तो नीति है और ना ही नियत.
Published at : 04 May 2024 09:11 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
इंडिया
क्रिकेट























