एक्सप्लोरर
Delhi Lok Sabha Elections: चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल ने दाखिल किया नामांकन, फिर लोगों से किया ये वादा
Delhi Lok Sabha Elections: दिल्ली के चांदनी चौक (Chandni Chowk) से नामांकन दाखिल करने के बाद प्रवीन खंडेलवाल ने नागरिकों-व्यापारियों कहा, 'उन्होंने संकल्प पत्र में जो वादे किए हैं उसे पूरा करेंगे.'
दिल्ली की चांदनी चौक सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल ने नामांकन भरा
1/7

चांदनी चौक लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल ने अलीपुर के डीएम ऑफिस में अपना नामांकन दर्ज कराया. इससे पहले वे प्राचीन गौरी शंकर मंदिर पहुंचे, जहां से उन्होंने शंखनाद के बाद ढोल-ताशे, बैंड और पार्टी के झंडे के साथ नामांकन यात्रा की शुरुआत की. प्रवीण खंडेलवाल के नामांकन के अवसर पर ढाई हजार से ज्यादा पार्टी कार्यकर्ता समेत केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, चांदनी चौक से वर्तमान सांसद डॉ. हर्षवर्धन, बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजेन्द्र गुप्ता, रेखा गुप्ता,राजेश भाटिया, जयप्रकाश, सतीश गर्ग, प्रवीण शंकर कपूर, श्याम शर्मा, वीरेन्द्र गोयल, कुलदीप सिंह, आदित्य झा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
2/7

नामांकन यात्रा चांदनी चौक मुख्य मार्ग से होती हुई फतेहपुरी चौक पहुंची और वहां से चर्च रोड़ होती हुई पुरानी दिल्ली रेलवे-स्टेशन के पास तक गई. इस दौरान व्यापारी वर्ग एवं धार्मिक-सामाजिक संस्था कब प्रतिनिधियों द्वारा जगह-जगह पुष्प-वर्षा कर प्रवीण खंडेलवाल का समर्थन और उत्साहवर्धन किया गया. पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास आए प्रवीन खंडेलवाल ने अपने प्रस्तावकों के साथ तीन चार गाड़ियों में अलीपुर चुनाव कार्यालय जा कर सादगी से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
Published at : 04 May 2024 09:11 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
























